सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों काफी चर्चा में है। 24 अगस्त, 2025 को शो का आगाज हुआ। इसे अभी महज चार का ही वक्त हुआ है लेकिन घर में 16 कंटेस्टेंट के बीच बहस दूसरे दिन से ही शुरू हो गई थी। घर में सबसे ज्यादा घमासान खाने को लेकर है। हाल ही में नेहल चुडासमा को खाना ना मिलने पर बिलखते हुए देखा गया था। वहीं, बीते दिन स्ट्रीम हुए एपिसोड में दाल पर बवाल हुआ। इन तमाम वाद-विवाद के बीच घर को नया कैप्टन मिल गया है। लेकिन, उससे कैप्टेंसी टास्क में घरवालों के पसीने छूट गए। इस टास्क को कराने का जिम्मा बसीर को सौंपा गया था। चलिए बताते हैं अपडेट्स…

दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ में पहली कैप्टेंसी की दावेदारी का टास्क दिया गया था, जिसका फैसला करने की जिम्मेदारी बसीर के हाथों में सौंपी गई थी। सभी कंटेस्टेंट इस दावेदारी को पाने के लिए अपनी चालें चल रहे थे। बसीर अपनी गेम परफेक्ट तरह से खेल रहे हैं और वह घर में तेजी से उभरकर आ रहे हैं। उन्हें घर में रूल करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि वो कैप्टन नहीं हैं फिर भी वह घर के मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दे रहे हैं। कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक, गौरव खन्ना और जीशान में तीखी बहस भी देखने के लिए मिलती है। लेकिन, जहां ये लोग लड़ते और झगड़ते रहे वहीं, अपनी बेहतरीन गेम के जरिए कुनिका सदानंद ने इस टास्क को जीत लिया और वह घर की पहली कैप्टन बन गईं।

कुनिका सदानंद पहले दिन से ही घर में अपनी बेहतरीन गेम खेल रही हैं। इतना ही नहीं, वह पूरे घरवालों पर पूरी तरह से भारी पड़ रही हैं। घर के मजबूत कंटेस्टेंट में दिखाई देने वाले सदस्यों की बात की जाए तो इसमें कुनिका के अलावा जो टक्कर दे सकते हैं वो बसीर, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, जीशान, आवेज दरबार और अमाल मलिक लग रहे हैं। हालांकि, अभी बहुत समय है देखना होगा कि धीरे-धीरे घर के सदस्यों में से कौन कब अपने पत्ते खोलता है।

दाल को लेकर काटा बवाल

इसके साथ ही बीते दिन ‘बिग बॉस 19’ के घर में दाल को लेकर काफी बवाल हुआ। घर में दाल बनी थी और गौरव खन्ना ने ज्यादा दाल ले ली, जिसके बाद खाने को लेकर नेहल, जीशान कादरी और अमाल मलिक ने उनसे झगड़ा किया। दाल के मुद्दे को लेकर जीशान, अमाल और नेहल उन्हें कोसते हुए दिखे। बात यहीं नहीं खत्म हुई। इनके बीच गुस्सा इतना ज्यादा था कि जीशान ने इस मुद्दे को लेकर गौरव को जाहिल तक बता दिया।

बहरहाल, ‘बिग बॉस 19’ के घर में 24 घंटे में ही पहला एविक्शन हुआ, जिसकी गाज फरहाना भट्ट पर गिरी। हालांकि, इसमें ट्विस्ट बताया जा रहा है कि वो घर से बाहर हुई्ं शो से नहीं। उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है। वहीं, सीक्रेट रूम में शहबाज के भी होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, इस अपडेट को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की गई है। इस समय घर में 15 कंटेस्टेंट मौजूद हैं। इसमें बसीर अली, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है’, पति संग गणपति पूजा करते हुए सुनीता ने तलाक की अफवाह फैलाने वालों को दिया जवाब