BB19 Contestant Kunickaa Sadanand: कुनिका सदानंद, हिंदी सिनेमा जगत और टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पर्दे पर करीब तीन दशक तक काम किया है। वो केवल अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक वकील, राजनीतिज्ञ और सोशल एक्टिविस्ट हैं। वो इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक रही हैं लेकिन लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। ऐसे में उन्होंने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ से वापसी की है। बतौर कंटेस्टेंट उन्होंने घर एंट्री ली। इसी बीच अभिनेत्री ने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के SCREEN से बात की। इस दौरान उन्होंने सलमान खान संग अपने रिश्ते और नीना गुप्ता पर बात की और कहा कि वो सलमान उनके अच्छे दोस्त हैं लेकिन वो लंबे समय तक उनसे टच में नहीं रही हैं। वहीं, नीना को लेकर कहा कि वो उनसे जलती हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
SCREEN से बात करते हुए कनिका सदानंद ने कहा कि उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ से पहले सलमान खान के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो सलमान संग लंबे समय से टच में नहीं थीं। लंबे समय के बाद एक्टर से मुलाकात को लेकर अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं सलमान खान को एक अच्छा दोस्त मानती हूं लेकिन, अब तक टच में नहीं थे। मुझे पता है कि जब भी मैं उन्हें कॉल करूंगी वह मुझे जवाब देंगे। हम एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं और एक अच्छी दोस्ती है। उन्हें फिर से देखकर अच्छा लगा। मैं उन्हें तब से जानती हूं जब वह संगीता बिजलानी को डेट कर रहे थे। मेरा बॉयफ्रेंड संगीता के साथ फिल्म बना रहा था। उसी दौरान हम पहली बार मिले थे। इसके बाद हमने साथ में फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में काम किया।’
इसके साथ ही कुनिका सदानंद ने आज के दौर के सिनेमा और फिल्मों को लेकर बात भी की और कहा कि आज कल तो फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बजट की फिल्में बन रही हैं। लेकिन, उनकी रिकवरी नहीं हो पा रही है। वह कहती हैं, ‘आज हम हर सेकेंड फिल्मों को फ्लॉप होते देख रहे हैं।’ फ्लॉप फिल्मों को लेकर अभिनेत्री ने कहा, ‘आज हमें अच्छे कंटेंट बनाने की जरूरत है। ओटीटी पर अच्छे कंटेंट हैं।’
वहीं, उन्होंने नीना गुप्ता के क्वालिटी वर्क पर भी बात की और कहा, ‘आज की तारीख में अच्छे रोल पाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। ये पूरा ऑडिशन प्रोसेस मेरे हिसाब से बकवास है। हॉलीवुड में भी लोग सेल्फ-ऑडिशन करते हैं। इंडस्ट्री में एक कन्फ्यूज़िंग जगह बन गई है। मैंने कुछ लोगों के लिए ऑडिशन दिए क्योंकि मुझे वो रोल पसंद आए, लेकिन मैं कोई भी रोल नहीं कर सकी।’ उन्होंने महिला कलाकारों को मिलने वाले रोल्स पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आप ही बताइए, कोई महिला कैरेक्टर आर्टिस्ट के लिए कितना बड़ा रोल लिखेगा?’
नीना गुप्ता को लेकर कही बड़ी बात
इसके अलावा कुनिका सदानंद ने नीना गुप्ता के क्वालिटी वर्क को लेकर भी बात की और कहा, ‘नीना जी कमाल की एक्ट्रेस हैं। मैं ये बड़ी प्यार से कहती हूं कि मुझे उनसे जलन होती है क्योंकि उन्हें इतने अच्छे रोल मिलते हैं और उनके रोल कोई और कर भी नहीं सकता। लेकिन यह भी सच है कि आज अच्छे रोल मिलना आसान नहीं है।’
कुनिका सदानंद की प्रोफेशनल लाइफ
अगर कुनिका सदानंद की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने साल 1988 में करियर की शुरुआत की थी और बाद में इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा बन गई थीं। उन्होंने ‘बेटा’, ‘गुमराह’ और ‘खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए काफी सराहना बटोरी। वहीं, टीवी पर एक्ट्रेस ने पॉपुलैरिटी ‘स्वाभिमान’ से बटोरी। इसके बाद उन्होंने ‘प्यार का दर्द है मीठा प्यारा प्यारा’ में काम किया। उनकी आखिरी बार टीवी साल 2016 में देखा गया था।