‘बिग बॉस 19’ खत्म हो गया है, लेकिन इसकी कंटेस्टेंट रह चुकी मालती चाहर पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले मालती ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने और अमाल मलिक के रिश्ते का सच सभी को बताया है।

दरअसल, शो के दौरान और बाद में भी यह दावा किया जा रहा था कि मालती और अमाल के बीच रिलेशनशिप रही है। वह उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। अब मालती ने अपने और अमाल को लेकर चल रही तमाम अफवाहों पर खुलकर बात की है। अपने पोस्ट में उन्होंने सभी बातों को खारिज कर दिया है और कहा कि अमाल के साथ उनका किसी भी तरह का रिलेशनशिप या ‘शिप’ कभी नहीं रहा।

यह भी पढ़ें: चीन को चुभा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर, ग्लोबल टाइम्स ने छाप दिया लंबा-चौड़ा लेख

मालती ने बताया रिश्ते का सच

मालती ने एक्स हैंडल पर लिखा, “आइए इस बात को एक बार और हमेशा के लिए साफ कर देते हैं। अमाल और मेरा कोई रिश्ता या किसी भी तरह का ‘शिप’ नहीं था। उसने मेरा नंबर मांगा था और हम सिर्फ एक बार मिले। हमने बात की और कुछ पर्सनल जानकारी शेयर की। उसके बाद हम फोन पर टच में थे। बस, हमारे बीच और कुछ नहीं था।

इसके आगे मालती ने लिखा, “शो में जब मैंने कहा था ‘बाहर की बात नहीं करेंगे’ तो मेरा मतलब था कि मैं उसकी पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करूंगी। अमाल का शो में ऐसा नैरेटिव बनाना गलत था कि मैं उसे इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही थी और मेरे बारे में अपमानजनक बातें कहना, जो मैंने ‘बिग बॉस’ हाउस से बाहर आने के बाद ही देखा।”

मेरा नाम उसके साथ मत जोड़ो: मालती

मालती ने लास्ट में लिखा, “हां, उसने शो से पहले और शो के दौरान कुछ बार अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बताया था। मैं उसके प्रति सहानुभूति रखती थी और उस समय मदद करने की कोशिश की ताकि उसे बाद में पछतावा न हो। अब मुझे ही पछतावा हो रहा है। बस इतना ही, अब मुझे अकेला छोड़ दो। प्लीज मेरा नाम उसके साथ मत जोड़ो, धन्यवाद।”

यह भी पढ़ें: जब अनु मलिक को ‘संदेशे आते हैं’ गाना बनाने के लिए दिखाई गई थी बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की फोटोज, सिंगर ने रोते हुए किया था कम्‍पोज