Pranit More Exits Bigg Boss 19: नेहल और बसीर के बाद इस हफ्ते सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे बाहर हो गए हैं। उनके घर से बेघर होने के बाद से ही फैंस और शो में मौजूद सदस्य हैरान रह गए। दरअसल, कॉमेडियन को हाल ही में डेंगू हुआ था और घर के अंदर उनकी हालत बिगड़ने के कारण वह गेम में आगे नहीं बढ़ पाए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल डेंगू का इलाज करा रहे हैं। शो से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि प्रणित का एविक्शन फिलहाल टेम्परेरी हो सकता है और उनके ठीक होने के बाद उन्हें सीक्रेट रूम में ले जाया जा सकता है। हालांकि, यह सब उनकी हेल्थ कंडीशन पर निर्भर करेगा। फिलहाल, प्रणित शो में नहीं हैं। इस हफ्ते घर का कैप्टन चुने जाने के ठीक बाद उनका एविक्शन हुआ।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘सबका शरीर अलग होता है’, सलमान के सामने अशनूर कौर ने बयां किया अपना दर्द, बोलीं- तुम्हें शर्म आनी चाहिए

सामने आया प्रणित की टीम का बयान

वहीं, प्रणित की टीम ने भी अब एक पोस्ट कर उनके फैंस को कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दिया है। टीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दोस्तों, बस आप सभी को अपडेट करना था, प्रणित ठीक हैं। हम ‘बिग बॉस’ की टीम के लगातार संपर्क में हैं और वो हमें उनके ठीक होने की जानकारी दे रहे हैं। आप सभी के प्यार, समर्थन और दुआओं के लिए धन्यवाद। प्लीज उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते रहिए। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।”

अशनूर-अभिषेक की वजह से हुए थे नॉमिनेट

बता दें कि बीते हफ्ते अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी को छोड़कर बाकी सभी को नॉमिनेट किया गया था। दरअसल, अभिषेक-अशनूर घर के अंदर बिना माइक के बातें कर रहे थे, बिग बॉस ने कई बार उन्हें टोका भी, फिर भी वह नहीं माने। इसके बाद सभी घरवालों को उनकी क्लिप दिखाई गई और उन्हें यह फैसला लेने के लिए कहा कि उन दोनों को सीधे-सीधे नॉमिनेट किया जा सकता है।

हालांकि, कुछ घरवाले इस बात पर राजी हुए, तो ने उन्हें एक और मौका देने को कहा। इसके बाद उस वीक के कैप्टन मृदुल से फैसला लेने के लिए कहा गया और वह भी फैसला नहीं ले पाए, जिसके बाद बिग बॉस ने पूरे घर को ही नॉमिनेट कर दिया। वहीं, प्रणित के बाहर होने के बाद अभिषेक और अशनूर को अपनी गलती के लिए दोषी महसूस करते देखा गया, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि उन्हीं की वजह से उन्हें खेल से बाहर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिद्धार्थ शुक्ला का नाम ‘बिग बॉस’ में घसीटने पर सलमान खान ने लगाई शहबाज को फटकार, बोले- तुम उसके 1 प्रतिशत भी नहीं