Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: राजन शाही के टीवी शो ‘अनुपमा’ में ‘अनुज’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं। इस सीरियल में उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बने और उसका खिताब भी अपने नाम किया। अब गौरव टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बन गए हैं, जहां लोग उनकी लाइफ का नया पहलू देखने के लिए बेताब हैं।
हालांकि, शो में जाने से पहले एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई चीजें शेयर की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स हैं, तो चलिए जानते हैं उनके इस पर किस तरह रिएक्ट किया।
गौरव हैं ‘बिग बॉस 19’ के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स
गौरव ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे इसे लेकर सवाल किया गया। इस बारे में एक्टर ने कहा, “यह अफवाह भी हो सकती है और नहीं भी। लोग बहुत तो कुछ कहते हैं और मैं सुनी सुनाई बातों पर यकीन नहीं करता हूं। इसके अलावा, मैं किसी भी एक्टर को उसकी तनख्वाह से नहीं आंकता। बात बस इतनी है कि आपको क्या मिलता है। यहां तक कि मुझे तो यह भी नहीं पता कि कंटेस्टेंट कौन हैं। इसलिए लोग जो चाहें कह सकते हैं, मेरा लक्ष्य बस इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना है।”
शो करने का कैसे आया विचार
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि उन्हें यह शो करने का विचार कैसे आया, तो गौरव खन्ना ने कहा, “इसका मेरे अब तक के करियर से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बस चाहता था कि मैं एक रियलिटी शो करूं, जहां लोग मुझ पर उंगली न उठा सकें और यह न कह सकें कि वह सिर्फ शोहरत या फेम पाने के लिए यहां है।
मैं अपने करियर में काफी अच्छा कर रहा हूं और आगे भी इसी तरह आगे बढ़ूंगा। मैं खुद को चुनौती देना चाहता था और उस यंग गौरव को ढूंढ़ना चाहता था, जिसने कई साल पहले मुंबई में कदम रखा था।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कौन हैं फरहाना भट्ट? जो आते ही बनीं बिग बॉस 19 की ‘विलेन’, 8 साल की उम्र से कर रहीं मॉडलिंग