Bigg Boss 19: अमाल मलिक इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं। वो बिग बॉस के घर में आए दिन किसी से भिड़ते हुए नजर आते हैं और एक दो दिनों से उनकी और गौरव की बहस देखने को मिल रही है। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो गौरव के लिए जनानी शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिखते हैं और इस बात पर मालती उनसे भिड़ जाती हैं।
शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अमाल कहते हैं, “मैं ऐसे ही इसे जनानी नहीं कहता।” इस पर मालती कहती हैं, “ये औरत बोलना बंद करो किसी को जज करने के लिए। क्या है ये?” फरहाना इस बहस में कूद पड़ती हैं और मालती को बताती हैं कि वो इससे भी घटिया शब्दों का इस्तेमाल कर चुकी हैं, तो उन्हें इस मामले में नहीं बोलना चाहिए।
इस पर मालती कहती हैं, “मुझे नहीं अच्छा लगता कि कोई चुगली करे तो कहे औरत है ये, क्या मतलब है।” फिर अमाल कहते हैं, “ये सब क्या है जो तू बोल रही है। ये ज्यादा अपमानजनक है।” इसके बाद दोनों भड़क जाते हैं और मालती गुस्से में वहां से उठकर चली जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘हमसे करें कौन रंगदरिया…’ बिहार चुनाव में खूब गूंजे भोजपुरी स्टार्स के ये हिट गाने
फिर प्रणित और मालती आपस में बात करते हैं और प्रणित उन्हें कहते हैं कि तेरे दोस्त ही तेरा साथ नहीं दे रहे हैं। इस पर मालती कहती हैं कि ना तो अमाल और ना प्रणित खुद दोस्ती वाला कोई काम कर रहे हैं। इसके बाद मालती उनके पास से भी उठकर चली जाती हैं।
आपको बता दें कि गौरव खन्ना घर के नए कैप्टन बन गए हैं। उन्होंने कैप्टेंसी के लिए घरवालों का 30% राशन गवा दिया और साथ ही सभी घरवालों को नॉमिनेट भी होना पड़ा। जिसके कारण हर कोई उनसे नाराज है। पिछले एपिसोड में शहबाज ने मेकर्स पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया था और अमाल भी बहुत ज्यादा भड़क गए थे।
यह भी पढ़ें: 21 साल पहले इस लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे धर्मेंद्र, नहीं रास आई राजनीति तो बना ली थी दूरी
अब आने वाले एपिसोड में सभी घरवालों को गौरव के खिलाफ दिखाया जाएगा। शो के प्रोमो में दिखाया गया कि गौरव कहते हैं बिग बॉस का सभी को नॉमिनेट करने का फैसला बिल्कुल सही था।
