Bigg Boss 13: सलमान खान का शो बिग बॉस 13 इस वक्त काफी चर्चा में है। वीकेंड का वॉर एपिसोड काफी मजेदार रहा। बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान इस एपिसोड में जहां घरवालों पर काफी भड़कते नजर आए वहीं अब शो में दो और नए कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है। पहले कंटेस्टेंट वे हैं जो सोशल मीडिया पर संजू बाबा को कॉपी कर ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ नाम से मशहूर हुए विकास पाठक जिनका मशहूर डायलॉग पहली फुर्सत में निकल कापी लोकप्रिय हुआ था। वे यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर काफी फैन फॉलोइंग बना लिए हैं। विकास काफी तीखे तेवर के माने जाते हैं।

वहीं दूसरे कंटेस्टेंट वे हैं जो टीवी डिबेट में एक पैनलिस्ट के तौर पर नजर आते हैं। इनका नाम है- तहसीन पूनावाला। तहसीन अक्सर टीवी के राजनीतिक बहसों में पैनलिस्ट के तौर पर नजर आते हैं। पूनावाला को अपनी जीत पर भरोसा है। राजनीतिक बहसों में विरोधियों के चित करने वाले तहसीन घर में क्या बहस पैदा करेंगे ये तो देखने के बाद ही पता चलेगा।

इन दोनों के आवाला शो में जिस एक और नए मेहमान की एंट्री हुई है वे भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार गायक और एक्टर हैं। नाम है खेसारी लाल यादव। खेसारी ने सलमान से कहा था कि वह शो में तो कृष्ण कन्हैया बनकर रहेंगे लेकिन जरूरत पड़ने पर चक्र भी चलाएंगे। ये तीनों कंटेस्टेंट अपने अपने क्षेत्र में काफी नाम कमाया है। घर में इनकी एंट्री से अब काफी और ड्रामा और धमाका देखने को मिलने वाला है।

बता दें बिग बॉस हाउस में घरवालों के बीच झगड़ों को लेकर सलमान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आए। घरवालों की हरकतों की वजह से सलमान का मूड काफी ज्यादा खराब गया था और वो घरवालों को जमकर डांट लगाए थे। सलमान शो के दौरान रश्मि और देवोलिना को टार्गेट करते हुए कहा था कि आप हमेशा कहते रहते हो कि मुझे बिग बॉस के घर में नहीं रहना मुझे यहां से जाना है तो आज हम बिग बॉस के घर का दरवाजा खोल देते हैं जिसको घर के बाहर जाना है वो जा सकता है। वहीं वीकेंड का वॉर में सलमान शेफाली बग्गा, पारस और सिद्धार्थ डे की भी जमकर क्लास लगाए।

Live Blog

23:11 (IST)26 Oct 2019
शो में होने जा रही भोजपुरी स्टार खेसारी लाल की एंट्री

वीकेंड का वॉर में दूसरे दिन यानी 27 अक्टूबर को भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव भी एंट्री लेने जा रहे हैं। इनके आने से अब शो में लगेगा भोजपुरी का तड़का।

21:40 (IST)26 Oct 2019
आसिम कौन से मोड में हो आसिम

आपने गुस्से में सामान तोड़ा। घर से लाए थे। कौन से मोड में हो। वहीं माहिरा और देवोलिना पर कमेंट करते  हुए सलमान ने कहा कि घर में जो कुछ भी होता है तो आप दोनों को क्यों लगता है कि आपने कुछ किया ही नहीं है..

21:34 (IST)26 Oct 2019
शहनाज को धक्का क्यों मारा सिद्धार्थ डे

एक धक्का मार रहा है। एक थूकी हुई  बोल रहा है। एक कैरेक्टर पर उंगली उठा रही है। सलमान खान ने शहनाज को धक्का मारने को लेकर सिद्धार्थ डे की सफाई पर कहा कि उसे (शहनाज) हर लड़कों के पास जाने की आदत है लेकिन तुमने उसे धक्का मार  दिया..

21:31 (IST)26 Oct 2019
थूकी हुई लड़की कहने पर सिद्धार्थ डे पर भड़के सलमान

हर जगह माइक्स हैं। शहनाज के कैरेक्टर पर उंगली उठाने पर शेफाली की सलमान ने जमकर क्लास लगाई। शेफाली द्वारा सिद्धार्थ डे का नाम लेने पर सलमान और भड़क गए और कहा कि शेफाली आप उसकी साइड ले रहीं जिसने कहा था कि आप थूकी हुई लड़की हो...

21:27 (IST)26 Oct 2019
मारो एक-दूसरे को निकल जाओ घर से

सलमान कह रहे हैं कि कुछ लोगों को मेरी बातें भी पसंद नहीं आ रही है। हर टॉस्क में एक दूसरे से धक्का मुक्की कर रहे हैं। मारो एक-दूसरे को और निकल जाओ घर से।

21:17 (IST)26 Oct 2019
रियल कैरेक्टर आपना पूरे हिंदुस्तान को दिखा दिया है

घरवालों के झगड़ों को लेकर सलमान उनकी क्लास लगा रहे हैं। शहनाज को सलमान ने कह रहे हैं कि आपको क्या हो गया है। शहनाज कहती है कि मैं पहले ही कही थी मैं गंदी लड़की हूं।सलमान कहते हैं कि आप सबने अपना पूरा कैरेक्टर हिंदुस्तान को दिखा दिया कि आप असल में हैं किया...

21:07 (IST)26 Oct 2019
घरवालों से मुखातिब हुए सलमान

वीकेंड का वॉर लेकर सलमान हाजिर हो चुके हैं। सलमान फिलहाल घरवालों से बात कर रहे हैं। वह घरवालों के व्यवहार को लेकर व्यंग में कह रह रहे हैं कि  इसकी टीआरपी काफी बढ़ गई है और चैनल वाले पूरे दिन दिखाने की बात कर रहे हैं। 

20:38 (IST)26 Oct 2019
सलमान करेंगे घरवालों के झगड़े का हिसाब
20:18 (IST)26 Oct 2019
सलमान किसकी लेंगे आज जमकर क्लास

छोटे पर्दे का  विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में घर में पधारे सभी कंटेस्टेंट टास्क करने के बजाय आपस में ही चरित्र हनन करने लगे हैं। इस बात के लिए ना सिर्फ फैंस बल्कि सलमान खान भी काफी गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। वीकेंड के वॉर में सलमान सिद्धार्थ डे, शहनाज गिल के उपर काफी भड़कते नजर आएंगे।