Bigg Boss 13, Weekend Ka Vaar Episode: शो के पिछले वीकेंड से बिग बॉस (Bigg Boss) के घर का माहौल बदल गया है। एक हफ्ते के भीतर देवोलीना, रश्मि, विशाल की एंट्री के बाद से घरवालों के बीच के तेवर और बदल गए हैं। वहीं आज के वीकेंड का वॉर में घरवालों के उपर सलमान खान एक बार बूरी तरह भड़कते नजर आए। सलमान कहते हैं आज जनता की आवाज सुनाई देगी जिसमें देशभर से अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए फैंस उनको असल काम याद दिलाते नजर आएंगे। वहीं सलमान घरवालों पर नाराज होते हुए कहते हैं कि आप सब की बुद्धियों को क्या हो गया है सैड। वहीं थप्पड़ की कुर्सी पर शेफाली, भाऊ और पारस बैठते हैं जिनको वॉर का थप्पड़ पड़ेगा।

इस दौरान भाऊ जब थप्पड़ की कुर्सी पर बैठते हैं तो सलमान खान उनसे पूछते हैं- इस घर में वो कुत्ते की पूंछ कौन है जो नाली में डालोगे 14 साल बाद निकालोगे तो टेढ़ी की टेढ़ी ही रहेगी। भाऊ इसके लिए आरती का नाम लेते हैं जिसपर आरती बहुत हैरानी जताती है। हालांकि भाऊ की बात पर कोई सहमत नहीं होता है और उनके थप्पड़ पड़ता है।वहीं माना जा रहा है कि रहान खान (Arhaan Khan) इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगे। खेसारी लाल भी नॉमिनेट हुए थे लेकिन जनता के वोट ने उनको बचा लिया है। इस हफ्ते हिमांशी भी बच जाएंगी।

Live Blog

22:40 (IST)16 Nov 2019
भाऊ को मिला एंटरटेनर का टैग

भाऊ को लोगों ने एंटरटेनर का खिताब दिय़ा। भाऊ ने कहा ये लोगों का प्यार है। वहीं शेफाली को लोगों ने लीडर का खिताब दिया।

22:18 (IST)16 Nov 2019
विशाल को कायर का मिला टैग

विशाल को लोगों ने कायर का टैग दिया। विशाल को सलमान ने कहा लोगों को लगता है कि आप जो कुछ भी करते हो चोरी चुपके, पीठ पीछे करते हो। विशाल ने कहा कि मैं उन लोगों को पसंद करता हूं जो अपनी बातों पर स्टैंड लेते हैं।

22:15 (IST)16 Nov 2019
देवोलीना को वर्क इन प्रोग्रेस का मिला खिताब

देवोलीना को दर्शकों ने वर्क इन प्रोग्रेस का खिताब दिया। इसका जवाब देते हुए देवोलीना ने कहा कि शायद सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मेरी दोस्ती की वजह से ऐसा हुआ है।

21:57 (IST)16 Nov 2019
अरहान के लिए कॉलर ने ये कहा

एक कॉल अरहान के लिए छत्तीसगढ़ से आया जिसमें अरहान के एक फैन ने उनसे कहा कि जब आब शो में आने वाले थे तब आपने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन अभी तक कुछ नहीं दिखा, तो आप अपना गेम कब दिखा रहे हैं।

21:55 (IST)16 Nov 2019
कॉलर ने रश्मि को दिखाया आईना

विवो कॉल में रश्मि के लिए एक कॉलर का फोन आया। बंदना सूरी फोन किया था। जबराक्षस वाला टास्क हुआ था तब आप ने कहा था माहिरा ज्यादा लंबा नहीं जाएगी। आप अपने ही ग्रुप के बारे में कैसे ये बोल सकती हैं। रश्मि कहती हैं माहिरा आगे क्यों नहीं जाएंगी इसके आगे पीछे बातें छुपी हुई हैं। पारस के साथ माहिरा की बॉन्डिंग अच्छी है। माहिरा ज्यादा गेम में दिख रही हैं बजाय आपके

21:52 (IST)16 Nov 2019
आप सब की बुद्धि को क्या हो गया है...

रश्मि ने विशाल के कैप्टन बनने पर अपनी पसंद जाहिर की। रश्मि को घरवालों ने स्लो मोशन का खिताब दिया जिसके बाद सलमान ने कहा कि रश्मि स्लो मोशन कैसे हैं। आप सबकी बुद्धि को क्या हो गया है।