Bigg Boss 13, Weekend Ka Vaar: टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस इस वक्त काफी सुर्खियों में है। आज का एपिसोड काफी मजेदार हुआ। आज दबंग खान यानि सलमान वीकेंड का वार लेकर हाजिर हुए थे। आज आने वाले एपिसोड में सलमान घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आए। वहीं घरवालों में नॉमिनेट हुए सदस्यों में अबू मलिक को सबसे कम वोट मिले जिसके चलते उन्हें शो से अलविदा कहना पड़ा।
वहीं आज वीकेंड का वार पे सलमान खान फिल्म ‘मेड इन चाइना’ की स्टारकास्ट मौनी रॉय और राजकुमार राव के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए। आज वीकेंड का वार के स्पेशल एपिसोड में मौनी रॉय, राजकुमार राव और बोमन ईरानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेड इन चाइना’ को प्रमोट करते हुए दिखे। इस दौरान मौनी और राजकुमार मेड इन चाइना टास्क के तहत घरवालों को प्रोडक्ट्स बेचते हुए दिखे। आपको बता दें कि इस बार डबल एलीमिनेशन था लेकिन इस हफ्ते घर से बेघर हुए केवल अबू मलिक।
Bigg Boss 13, Weekend Ka Vaar: सलमान का फूटा घरवालों पर गुस्सा, ये कटेंस्टेंट हुआ घर से बाहर
Bigg Boss 13, Weekend Ka Vaar: आज के एपिसोड में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आए। वहीं घर से अबू मलिक बेघर होने वाले तीसरे कटेंस्टेंट बने।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा टेलीविजन समाचार (Television News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-10-2019 at 21:03 IST
आज बिग बॉस के घर से अन्नू मलिक के भाई डब्बू मलिक बाहर हो गए हैं।
फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला डांस कर रहे हैं और उनका साथ दे रही हैं शेफाली बग्गा और सिद्धार्थ डे।
मेड इन चाइना को प्रमोट करने आए राजकुमार रॉव और मौनी रॉय
आज के मजेदार एपिसोड में सिद्धार्थ, शहनाज से सवाल पूछते हुए नजर आएंगे।
आज आने वाले एपिसोड में सलमान घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आएंगे।