Bigg Boss 13, Weekend Ka Vaar: टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस इस वक्त काफी सुर्खियों में है। आज का एपिसोड काफी मजेदार हुआ। आज दबंग खान यानि सलमान वीकेंड का वार लेकर हाजिर हुए थे। आज आने वाले एपिसोड में सलमान घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आए। वहीं घरवालों में नॉमिनेट हुए सदस्यों में अबू मलिक को सबसे कम वोट मिले जिसके चलते उन्हें शो से अलविदा कहना पड़ा।
वहीं आज वीकेंड का वार पे सलमान खान फिल्म ‘मेड इन चाइना’ की स्टारकास्ट मौनी रॉय और राजकुमार राव के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए। आज वीकेंड का वार के स्पेशल एपिसोड में मौनी रॉय, राजकुमार राव और बोमन ईरानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेड इन चाइना’ को प्रमोट करते हुए दिखे। इस दौरान मौनी और राजकुमार मेड इन चाइना टास्क के तहत घरवालों को प्रोडक्ट्स बेचते हुए दिखे। आपको बता दें कि इस बार डबल एलीमिनेशन था लेकिन इस हफ्ते घर से बेघर हुए केवल अबू मलिक।

Live Blog

23:04 (IST)21 Oct 2019
डब्बू मलिक हुए शो से बाहर

आज बिग बॉस के घर से अन्नू मलिक के भाई डब्बू मलिक बाहर हो गए हैं।

22:09 (IST)21 Oct 2019
कैसे करनी होती है डांस से दिन की शुरुआत

फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला डांस कर रहे हैं और उनका साथ दे रही हैं शेफाली बग्गा और सिद्धार्थ डे।

22:05 (IST)21 Oct 2019
शुरू हुआ वीकेंड का वार

मेड इन चाइना को प्रमोट करने आए राजकुमार रॉव और मौनी रॉय

21:26 (IST)21 Oct 2019
सिद्धार्थ शु्क्ला पूछेंगे शहनाज से सवाल

आज के मजेदार एपिसोड में सिद्धार्थ, शहनाज से सवाल पूछते हुए नजर आएंगे।

21:05 (IST)21 Oct 2019
सलमान खान आज लेकर आ रहे हैं वीकेंड का वार

आज आने वाले एपिसोड में सलमान घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आएंगे।