Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar, 7 December, Written Update: सलमान खान आज बिग बॉस के घर में बेहद गुस्से में नजर आए। सलमान के अंदर सबसे ज्यादा गुस्सा अरहान खान को लेकर था। अरहान ने शो में रश्मि को प्रपोज किया था। टीवी पर अपने रिलेशनशिप का खुलासा करने के बाद से ही अरहान को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं।
इसके बाद सलमान खान ने अरहान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। सलमान खान ने अरहान को लेकर कुछ सवाल किए। सवाल अरहान की पर्सनल लाइफ औऱ फैमिली से जुड़े हुए थे। सलमान खान ने अरहान को इस दौरान वॉर्निंग दी कि वह रश्मि को सब कुछ सच सच अपने बारे में बताएं। अरहान इस दौरान शॉक नजर आए। उन्होंने रश्मि को सब बताया इस पर भी सलमान खान ने अरहान से कहा कि वह सब कुछ बताएं जो वह छिपा रहे हैं रश्मि से।
सलमान ने कहा कि अरहान ये भी बताओ कि लोन के बारे में तुम्हें क्या कहना है…अरहान ने बताया कि उनकी अम्मी भाई और बाकी घर वाले हैं। इसके बाद अरहान रुक जाते हैं। सलमान रश्मि को बताते हैं कि अरहान शादीशुदा हैं। रश्मि कहती हैं कि वह जानती हैं। सलमान आगे बताते हैं कि उन्हें एक बच्चा भी है। इसके बाद रश्मि चुप हो जाती हैं। रश्मि शॉक में होती हैं और अरहान को हैरानी से देखती हैं।
इसके अलावा शो (वीकेंड का वार) में सलमान खान ने उन सभी लोगों की वॉट लगा दी जिन्होंने घर में खूब धक्का मुक्की की। ऐसे में सलमान ने उन सभी कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि यहां सलमान ने घरवालों को बस डराने के लिए ये सब कहा था कि वह घर से बाहर चले जाएं।
तो वहीं शो में रानी मुखर्जी की भी एंट्री हुई है। रानी अपनी फिल्म मर्दानी के प्रमोशन के लिए शो में आई हैं। इस दौरान सलमान खान ने रानी मुखर्जी को उनकी आने वाली फिल्म के लिए मुबारकबाद दी। रानी ने भी सलमान को Dabangg 3 के लिए बधाई दी। इससे पहले भी रानी मुखर्जी सलमान के शो बिग बॉस में आ चुकी हैं।
Highlights
अरहान को लेकर बोले रश्मि के फैंस- इसे घर से बाहर करो। तो किसी ने कहा -अरहान की सच्चाई सुनकर तो मैं हिलगई। मैंटलीपरेशान हो गई हूं। अब मुझे कंपकपाहट हो रही है।
रश्मि के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए। अरहान फैंस ने अच्छे से लताड़ लगाई। कई फैंस चटकारे लेते हुए कह रहे हैं कि आखिरी एपिसोड को देखने के बाद अब विकीपीडिया भी अरहान के बारेमें सब कुछ जानता है। फैन ने विकीपीडिया का स्क्रीन शॉट निकाला जिसमें अरहान की पर्सनल लाइफ को लेकर लिखा हुआ था।
रश्मि को दोबारा अरहान के साथ रिश्ते में नहीं आना चाहिए। बोल पड़े फैंस
सलमान खान का गुस्सा कल वीकेंड का वार में देखनेको मिला। वहीं दर्शक भी अरहान से बहुत ज्याद अपसेट हैं। अरहान को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है कि वह ऐसा कैसा कर सकते हैं।
अब आज रश्मि देसाई अरहान को लेकर क्या फैसला लेंगी। शो में ये देखना काफी दिलचस्प है। सबकी निगाहें इस ओर बनी हुई हैं। अरहान की सच्चाई सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर अरहान ट्रोल किये जा रहे हैं। अरहान ने रश्मि को धोखा दिया रश्मि के फैंस बेहद नाराज हैं।
आज बिग बॉस के घर में धमाल मचने वाला है। रविवार को किसी एक कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन होगा। साथ ही सलमान खान अरहान की वजह से बिगबॉस के घर के अंदर प्रवेश करेंगे। तभी रश्मि सलमान खान को देख कर काफी इमोशनल हो जाएंगी।
इधर अब सलमान ने बिग बॉस के घर का दरवाजा 10 मिनट के लिए खुलवादिया। घरवाले अब डिसाइड कर रहे हैं कि वह सलमान से माफी मांगे और शो में वापसी करें।
रानी सलमान खान के लिए लाई जलेबी..पूछा सवाल पहली बार गाली कब दी थी। सलमान कहते हैं कि उन्होंने कभी गाली नहीं दी। रानी ने बताया कि सलमान ने ही उन्हें गालियां सिखाईं। इसके बाद उन्होंने सलमानको जलेबी खिलाई। सलमा से अगला सवाल- कोई ऐसी दोस्त जिससे आप डरते हैं? सलमान ने सवाल इग्नोर किया। फिर राने ने पूछा कि थप्पड़ किसे मारा। सलमान ने कहा किसी को नहीं। सलमान ने कहा मैं वहां से निकल जाता हूं स्माइल करके। सलमान से अगला सवाल- किससे झूठ बोला। सलमान कहते हैं कि न बीवी है न टैक्स वालों से झूठ बोला।
रानी ने इस दौरान कहा कि - अपने घर की महिलाओ की रिस्पेक्ट करें। सच्चा मर्द वही है जो औरत की इज्जत करता है।
'सलमान खान को रानी ने दिलाया पुराना वादा': रानी अपनी फिल्म मर्दानी के प्रोमोश न केलिए आई हैं। रानी सलमान से पूछती हैं कि तुमने वादा किया था। रानी बताती हैं मुझे सलमान की शादी में इंट्रस्ट नहीं है। सलमान का बच्चा चाहती हूं मैं। सलमान और रानी के बीच खूब हंसी मजाक होता है।
शो में रानी मुखर्जी की भी एंट्री हुई है। रानी अपनी फिल्म मर्दानी के प्रमोशन के लिए शो में आई हैं। इस दौरान सलमान खान ने रानी मुखर्जी को उनकी आने वाली फिल्म के लिए मुबारकबाद दी। रानी ने भी सलमान को Dabangg 3 के लिए बधाई दी। इससे पहले भी रानी मुखर्जी सलमान के शो बिग बॉस में आ चुकी हैं।
घर में कौन कौन बचा। बिग बॉस 13 को मिले टॉप 4 कंटेस्टेंट्स: शेफाली बग्गा, माहिरा, मधुरिमा, आरती । गुस्से में बोले सलमान...
मैं आज दरवाजे खोल देता- रश्मि आप क्या चाहती हो? सलमानकहते हैं कि सना जाओ अपने बैग्स पैक करो। सिद्धार्थ आप भी जाओ। आसिम आप को भी निकलना होगा। अरहान और शेफाली को भी घर से जाने को कहा। विशाल को भी बैग पैक करने के लिए कहा। हिमांशी को सलमान ने कहा कि तुमने शहनाज को धक्का मारा था, रश्मि आपने भी माहिरा को धक्का दिया आपको भी जाना होगा। भाऊ आपने पारस को धक्का दिया था।
'रश्मि के लिए सैड' बोल पड़े सलमान: सलमान खान दुखी होकर बोले कि मैं अगर कलर्सस होता बिग बॉस होता को बताता कि क्या क्या हुआ है इस बार यहां। मैं नहीं चाहता था कि शो में ये सब हो।
अरहान खान ने रश्मि को कहा कि प्लीज मेरी बात को सुन लो। मैंने तुम्हेंसब कुछ बताया है।
इसके बाद अरहान की जिंदगी से जुड़ा सच सबके सामने आया। अरहान के बीते कल को लेकर कुछ राज खुले। ये सब सुन कर रश्मि बहुत रोईं। साथ ही रश्मि ने कहा कि इतने लंबे समय से उनसे ये सबकुछ छिपा रहा। रश्मि की हालत इस समय काफी खराब हो गई वह ज्यादा कुछ वहीं बोल पा रही थीं। सलमान खान ने इस दौरान अरहान से कहा कि इस बारे में वह सब कुछ रश्मि को बताएं। सारे घरवाले भी अरहान का सच जानकर चौंक गए।
सलमान खान ने अरहान को लेकर कुछ सवाल किए। सवाल अरहान की पर्सनल लाइफ औऱ फैमिली से जुड़े हुए थे। सलमान खान ने अरहान को इस दौरान वॉर्निंग दी कि वह रश्मि को सब कुछ सच सच अपने बारे में बताएं। अरहान इस दौरान शॉक नजर आए। उन्होंने रश्मि को सब बताया इस पर भी सलमान खान ने अरहान से कहा कि वह सब कुछ बताएं जो वह छिपा रहे हैं रश्मि से।
सलमान कहते हैं कि ये बात मैं लेकर नहीं आना चाहता था लेकिन न्होंने आपको शो में प्रपोज किया। इसलिए। मुझे लगा कि आपको सब पता होगा।लेकिन ऐसा नहीं था। आपको सच पता होना चाहिए।
अरहान पर सभी लोग गुस्से में भड़क जाते हैं औऱ कहते हैं कि तुम्हें रश्मि को सब कुछ बताना चाहिए था। चीजें छिपानी नहीं चाहिए थीं। अरहान रश्मि को अपनी सफाई देेते हैं कि इस एपिसोड को खत्म होने दो। लोन को लेकर अरहान कहते हैं कि ऐसा कोई लोन नहीं है। अरहान और रश्मि के बारे में पूरे घर में बातें होने लगीं हैं। रश्मि कहती हैं कि अरहान तुम क्या कर बैठे हो तुम जानते भी हो?
अरहान ने सफाई दी कि उनका पास्ट बहुत खराब था जिसे वह सामने नहीं लाना चाहते थे। सलमान कहते हैं कि रश्मि को इस बारे में सब बताओ। सलमान ने आगे कहा कि अरहान येभी बताओ कि लोन के बारे में तुम्हें क्या कहना है...
सलमान खान ने अब खोली अरहान की पोल: Salman Khan ने अरहान की शादी और उनके बच्चे के बारे में घरवालों के बारे में बताया। सलमान खान कहते हैं कि रश्मि को इस बारे में बताया। सलमान कहते हैं कि इस बारे में तुम्हें जो करना है करो। अरहान सफाई देते हैं कि सर इस बारे में हमारी बात हो चुकी है।
सलमान खान गुस्से में अरहान से पूछते हैं कि तुम्हारी फैमिली में कौन कौन हैं? गुस्से में सलमान खान अपनी जैकेट भी उतार देते हैं और लुक देते हुए कहते हैं कि रश्मि तुम्हें लंबे वक्त से जानता हूं। इसलिए यह कह रहा हूं।
टास्क के दौरान शो में जो भी घरवालों के बीच हुआ वह हर किसी के लिए शॉकिंग था। जिससे की कई बार घरवालों को चोट लगी । किसी की हड्डी टूटी तो किसी को फ्रेक्चर आया। रश्मि और माहिरा की लड़ाई और धक्कमधक्की में रश्मि को चोट लगी। भाऊ और शहनाज के बीच भी झड़प हुई। दोनों ने इस बीच एक दूसरे को काफी कुछ कहा। शो में कई बार बॉडी शेमिंग पर बात हुई। रश्मि, माहिरा, हिमांशी, शहनाज और शेफाली ने एक दूसरे की बॉडी पर बातें कीं। सलमानखान इससे काफी नाराज हुए।
सलमान खान राखी के नाम से गुस्से में आ गए कि घर में ऐसे कैसे चल रहा है। शो पर भाऊ ने सना को राखी आंटी कहा था। ऐसे में सलमान ने भाऊ की क्लास लगा दी । वहीं भाऊ ने सफाई दी कि भाई मैंने पहले नहीं बोला। सलमान ने पॉइंट पकड़ा फिर किसने कहा? इसके बाद भाऊ ने उंगली से इशारा किया।
सलमान सिद्धार्थ पर बहुत ज्यादा भड़के। सलमान ऐसे में बाकी लोगों से कहते हैं कि तुम लोग उसके पास क्यों जाते हो। सना अब विशाल और आसिम पर इल्जाम मढ़ रही हैं।
सलमान खान अब रश्मि की कही बातों पर गुस्सा कर रहे हैं- रस्ते का बच्चा, पानी में गिरा दो। माही गंदा बच्चा। सलमान खान अब शहनाज के पास आते हैं। शेफाली को भी सलमान बताते हैं कि वह कहां कहां गलत थीं। भाऊ पर अब सलमान खान भड़क रहे हैं।
सलमान ने अरहान को भी घसीटा: रश्मि के बाद सलमान खान ने अरहान से भी पूछा कि आखिर घर में ऐसा क्या हुआ कि रश्मि इतने गुस्से में आ गई। रश्मि ने बताया कि उन्होंने डॉल बनाया। हंसी मजाक में डॉल बनाई गई थी। लेकिन बाद में माहिरा ने भी सफाई पेश की कि रश्मि ने गलत किया है। रश्मि ने माहिरा के होठों का मजाक बनाया। लेकिन बाद में रश्मि ने हदें पार कर दी।- माहिरा के मुताबिक।
माहिरा आरोप लगाती हैं कि रश्मि ने उनके हेयर एक्सटेंशन भी चुरा लिए। मुझे चोर घटिया कहा, नीच हो आदि बोला। इसपर रश्मि ने फिर बात को काटते हुए कहा कि माहिरा ने उनके बैग को खोल कर सामान निकाला तब उन्हें चोर कहा गया है।
शो में पिछले दिनों जो भी हंगामें हुए चाहे वह खाने पीने को लेकर हों या फिर टास्क के दौरान सलमान खान ने इस बारे में घरवालों से बात की और खूब क्लास लगाई। सलमान खान ने सिद्धार्थ और पारस की हेल्थ को लेकर भी बात की। वहीं झगड़ों और धक्का मुक्की को लेकर सलमान खान बहुत अपसेट नजर आए।
बॉडी शेमिंग पर सलमान खानके सामने बात हो रही है। होठों के ऊपर, बालों के ऊपर, उम्र पर, घरों पर कमेंट करना इन सब पर सलमान खान घरवालों की खबर ले रहे हैं। रश्मि इसके बाद अपनी सफाई पेश करती हैं। रश्मि बताती हैं कि उनकी उंगली टूट गई इस बात को घरवालों ने सीरियस्ली नहीं लिया।
सलमान खान बिहग बॉस के कंटेस्टेंट्स से शिकायतें रहे हैं कि शो में वह जो भी कर रहे हैं वह बहुत ही खराब दिख रहाहै। सलमान कहते हैं कि वह अब घरवालों को कोई एडवाइस नहीं देंगे। क्योंकि वह काफी गेम खराब कर चुके हैं। इसी के साथ ही रश्मि के पास सलमान खान जाते हैं।
सलमान खान आज बेहदगुस्से में हैं। सलमान पहले ही कह चुके हैं कि वह खुद को कंट्रोल कर लें बस वह यही चाहते हैं। सलमान कहते हैं कि वह बहुत बुरे मूड में हैं आज।
शो में सलमान खान ने धमाकेदार एंट्री मारी। अपनी फिल्म हेल्लो ब्रदर के गाने 'चांदी की डाल पर सोने का मोर' पर सलमान खान ने परफॉर्मेंस दी और शो की शुरुआत की। इसके बाद शुरू हुई सलमान खान की बिग बॉस वाली क्लास। अब आज बिग बॉस के घर में सलमान खान कई सारे खुलासे करने वाले हैं।
बिग बॉस के घर में सलमान खान आज घर के बाकी सद्स्यों को भी खूब मजा चखाएंगे। हफ्ते भर कंटेस्टेंट्स ने जो जो गलत बातें शो में करीं, चाहे वह गाली गलौच हो, लड़ाईझगड़े हो या धक्का मुक्की हो, सलमान आज एक एक जन से हिसाब किताब मांगेंगे और खूब फटकार लाएंगे।
आज घर में कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा। घर के अंदर देखने को मिलेगा- गुस्सा, फ्रस्टेशन और निराशा। घर में घरवालों ने पूरा हफ्ता जैसे व्यवहार किया ये देख कर सलमान खान बेहद नाराज हैं। शो में हर कोई अपने बारे में सही जानकारी देकर दाखिल हुआ है। ऐसे में सलमा खान के आगे बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट की सच्चाई सामने आई है। झूठ, फरेब, छुपे हुए सीक्रेट को आज के शो में खोला जाएगा।