Bigg Boss 13 Teaser Out: सलमान खान (Salman khan) के शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सलमान स्टेशन मास्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं। सलमान ने टीजर में शो से जुड़े कई राज खोले गए हैं। तेज रफ्तार में चल रही ट्रेन में बैठे सलमान ने शो के ट्विस्ट एंड टर्न्स के बारे में बताया है। वहीं ट्रेन की रफ्तार से कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स ने शो में आने वाले ट्विस्ट की ओर इशारा दिया है।

वीडियो में सलमान कहते हैं- ‘कृपया ध्यान दें इस बार बिग बॉस की गाड़ी होगी सितारा स्पेशल। चार हफ्तों में पहुंचाएगी फिनाले में तत्काल। उसके बाद भी सेलिब्रिटीज कुर्ता फाड़ कर बनाएंगे रूमाल। जल्दी आइए वरना पछताएंगे। रोको-रोको., बोलो-बोलो, कम सून यार।’

बिग बॉस-13 (Bigg Boss 13) के टीजर में साफ कर दिया गया है कि इस बार शो में केवल स्टार्स ही एंट्री होगी। वहीं दूसरा सबसे बड़ा ट्विस्ट है कि स्टार्स को केवल चार हफ्तों में ही फिनाले तक पहुंचना है। लेकिन उसके बाद भी सितारों में शो की विनर ट्रॉफी जीतने की जंग जारी रहेगी।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के टीजर में फिलहाल शो के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि शो 29 सितंबर से ऑनएयर हो सकता है। वहीं शो में आने वाले सेलेब्स के नामों की भी चर्चा सोशल मीडिया पर तेज है।

[bc_video video_id=”5821348826001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

शो में शामिल होने वाले स्टार्स की लिस्ट में चंकी पांडे, राजपाल यादव, करण पटेल, शिविन नारंग, करण बोहरा, टीना दत्ता और देवोलिना भट्टाचार्जी समेत अन्य नाम शामिल हैं। हालांकि अभी तक शो में शामिल होने वाले सेलेब्स की आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है। इस बार शो के सेट को भी मेकर्स ने मुंबई के फिल्म सिटी में ही बनाया है। हर बार शो का सेट लोनावाला पर लगता था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)