Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 अपने अंतिम पड़ाव पर है ऐसे में घरवाले घर में टिके रहने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रहे हैं। ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला ने पारस के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो काफी ज्यादा भावुक हो गए और रो पड़े। दरअसल एलीट क्लब के मेंबर्स आरती सिंह, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा को अपनी इम्यूनिटी बचाने के लिए एक टास्क दिया गया था जो रद्द हो गया।
इसके बाद बिग बॉस द्वारा इम्यूनिटी देने का एक और टास्क दिया गया जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज आपस में बात कर रहे होते हैं। आसिम कहते हैं कि वो नहीं चाहते कि पारस और माहिरा को इसका लाभ मिले जिसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि वो पारस के साथ हैं क्योंकि उसने उसको सेव किया था। आसिम सिद्धार्थ से कहते हैं कि आरती को इसका फायदा लेने दो क्योंकि वो पहले दिन से ही आपकी दोस्त रही है जिसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्हें पारस को ही सेव करना है।
आसिम कहते हैं कि वो नहीं चाहते कि पारस और माहिरा को इसका लाभ मिले जिसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि वो पारस के साथ हैं क्योंकि उसने उसको सेव किया था। आसिम सिद्धार्थ से कहते हैं कि आरती को इसका फायदा लेने दो क्योंकि वो पहले दिन से ही आपकी दोस्त रही है जिसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्हें पारस को ही सेव करना है क्योंकि इसके बाद उन्हें दोबारा ऐसा मौका नहीं मिलने वाला जब वो पारस के लिए कुछ कर सकें।
टास्क के दौरान सिद्धार्थ, आसिम पर भारी पड़ते हैं और वो अपनी बातों के अनुसार पारस को इम्यूनिटी दिलवाते हैं। सिद्धार्थ के ऐसा करने पर पारस काफी ज्यादा भावुक हो जाते हैं और रोने लगते हैं। माहिरा जब पारस से रोने की वजह पूछती हैं तो फिर पारस कहता है कि उसे सिड से उम्मीद नहीं थी कि वो उसके लिए ऐसा करेगा। वहीं सिड के ऐसा करने पर आसिम एक बार फिर सिड पर बिफर पड़ते हैं और घरवालों के सामने सिड को काफी बुरा-भला कहते हैं।
शहनाज आसिम की बातें सुनकर कहती हैं कि मुझे जनता बचा लेगी तुम्हें मेरी चिन्ता करने की जरूरत नही है। वहीं सिद्धार्थ आसिम से कहते हैं कि तुम्हें फूट डालने में थोड़ी देरी हो गई। हालांकि बाद में शहनाज सिड से ये पूछती हुई नजर आती हैं कि उसने उन्हें क्यों नहीं बचाया वहीं आरती भी सिड से इस बात को लेकर खफा नजर आती हैं। पारस एक बार फिर सिड का सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं वहीं सिड आरती और शहनाज पर भड़कते हुए दिखते हैं।