Bigg Boss 13: पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 इस वक्त रोमांच के चरम पर है। शो में इस वक्त अन-एक्सपेक्टिड चीजें हो रही हैं। इस बार टास्क के बीच में शहनाज के साथ बदतमीजी हुई है। ये बदतमीजी और किसी ने नहीं बल्कि सिद्धार्थ डे ने ही की है। पिछली बार सिद्धार्थ डे ने आरती के साथ बदतमीजी कर उन्हें सेक्शुअल कमेंट्स पास करे थे। अब इस बार टास्क के दौरान सिद्धार्थ डे ने शहनाज को अपना निशाना बनाया और उनके कैरेक्टर पर बात करने लगे।
आने वाले एपिसोड में टास्क के बीच में शहनाज और सिद्धार्थ के बीच झगड़ा होता दिखेगा। शहनाज अपनी टीम को जिताने के लिए सिद्धार्थ को डिस्टर्ब करने की कोशिश करती दिखेंगी। तभी सिद्धार्थ एक बार फिर से अपना आपा खो देंगे। एक वीडियो सामने आया है जिसमें आज के एपिसोड की एक झलक दिखाई दी। वीडियो में सिद्धार्थ शहनाज के लिए घटिया शब्दों का इस्तेमाल करते दिखते हैं जिससे शहनाज बहुत हर्ट हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। फिर आरती उन्हें संभालती हैं।
सिद्धार्थ ने इस दौरान कहा- ‘लड़के गंदी लड़कियों के मुंह नहीं लगते। मर्दों के पास जाती है बारबार, पारस के पास भी गई थी, पारस ने थूक दिया।’ इस बीच शहनाज और सिद्धार्थ डे की धक्का मुक्की भी हुई। इसमें शहनाज कहती हैं- ‘मुझे हाथ कैसे लगाया।’ इसके अलावा सिद्धार्थ के साथ हमेशा दिखने वालीं शेफाली भी शहनाज के लिए कहती दिखीं- ‘तू तो है ही ऐसी।’ ऐसे में शेफाली और शहनाज के बीच हाथापाई भी होते देखी गई। शहनाज घर में जोर से रोते हुए कहती सुनीं गईं-‘कैरेक्टरलेस बता रहे हो ना मुझे, मुझे नहीं रहना यगहां। ‘
बता दें, इससे पहले सिद्धार्थ ने कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह के साथ बदतमीजी की थी। टास्क के दौरान सिद्धार्थ ेने आरती को गलत बातें (कमेंट) कही थीं। इसके बाद सलमान खान ने सिद्धार्थ की अच्छे से खबर ली थी। तो वहीं सलमान के आगे सिद्धार्थ डे ने कई बार आरती से माफी मांगी थी। लेकिन इस बार यही गलत बात उन्होंने शहनाज के साथ कर डाली।
