Bigg Boss 13, Salman Khan Show: टीवी का चर्चित और विवादित शो बिग बॉस-13 जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। शो की लॉन्चिंग डेट करीब होने के चलते शो का हिस्सा बनने वाले के नामों की भी चर्चा तेज है। अब ऐसी चर्चा है कि सलमान खान के शो में पॉपुलर यू-ट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी नजर आ सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल की तरह, इस साल भी मेकर्स ऐसे लोगों को कंटेस्टेंट्स बना रहे हैं जो घर के अंदर कंट्रोवर्सी कर सकें। मेकर्स ने पॉपुलर यू-ट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ को अप्रोच किया है और वह तैयारी भी हो गए हैं, हालांकि अभी तक मेकर्स ने पॉलिसी के चलते उनसे फाइनल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कराया है। दरअसल चैनल शो के प्रीमियर से 24 घंटे पहले ही कंटेस्टेंट्स से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराता है।
विकास उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। उनके वीडियोज की खासियत यह है कि वह अलग तरीके से शब्दों को पेश करते हैं, खास तौर पर पाकिस्तान को टारगेट करते हैं। इसके अलावा वह उन लोगों पर निशाना साधते हैं जो पाकिस्तान से हैं और इंडिया के खिलाफ बोलते हैं।
वहीं ऐसी चर्चा है कि रश्मि देसाई भी बिग बॉस के 13 वें सीजन में नजर आ सकती हैं। खबरों की मानें कॉमेडियन अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुग्धा गोडसे, माहिका शर्मा, देवोलिना भट्टाचार्जी, राजपाल यादव, सिद्धार्थ शुक्ला, चंकी पांडे, मेघना मलिका और दयानंद शेट्टी भी शो में नजर आ सकते हैं, हालांकि मेकर्स की ओर से शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों का ऐलान नहीं हुआ है।
