Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का शो बिग बॉस 13 काफी चर्चा में है। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो कलर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में स्टेज पर सलमान खान के साथ ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ उर्फ विकास पाठक नजर आ रहे हैं। प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि इंटरनेट सेंसेशन हिंदुस्तानी भाऊ संजय दत्त के ‘वास्वत’ वाले लुक में बिल्कुल उन्हीं के अंदाज में स्टेज पर सलमान खान के साथ खड़े हुए हैं। जिसके बाद शो के होस्ट सलमान , ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ की बात उनके आइडल संजय दत्त से कराते हैं।
सलमान, संजय दत्त को फोन मिलाते हैं और उनसे कहते हैं कि बाबा, हिंदुस्तानी भाऊ आपका बहुत बड़ा फैन है। जिसपर संजय दत्त हिंदुस्तानी भाऊ का हालचाल पूछते हुए कहते हैं कि भाऊ कैसे हो। इसके साथ ही सलमान मुन्ना भाई यानि संजय दत्त से कहते हैं कि बाबा आपको क्या पूछना है अपने सबसे बड़े फैन हिंदुस्तानी भाऊ से। संजय, हिंदुस्तानी भाऊ से पूछते हैं कि अगर वो घर का कप्तान बन जाता है, तो वह घर में कौन सी ड्यूटी करना पसंद करेगा। यह सुनकर, हिंदुस्तानी भाऊ ने जवाब दिया कि कप्तान बनने पर भी ड्यूटी वो ही करेंगे। जिसके बात सलमान खान और हिंदुस्तानी भाऊ स्टेज पर जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
Internet ke Baba #HindustaniBhau ne ki Sanju Baba se baat! Dekhiye kya hungama hoga jab yeh jayenge ghar ke andar aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot. @BeingSalmanKhan @Vivo_India @bharatpeindia @AmlaDaburIndia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/ZseiGJ37EG
— COLORS (@ColorsTV) November 2, 2019
बता दें कि हिंदुस्तानी भाउ उर्फ विकास पाठक बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रहे हैं । इंटरनेट सेंसेशन हिंदुस्तानी भाउ राष्ट्रवाद के नाम पर पाकिस्तान के लोगों को यूट्यूब पर भद्दी गालियां देकर सुर्खियों में आए थे। यूट्यूब पर उनका ‘हिंदुस्तानी भाउ’ नाम से एक चैनल है जिसपर वो संजय दत्त के अंदाज में पाकिस्तान की तरफ से अगर कोई भी भारत के खिलाफ कुछ कमेंट करता है तो भाउ उसे जमकर गालियां देते हैं। वहीं अगर बिग बॉस की बात करें तो इस हफ्ते घर से काफी लोग बेघर हो सकते हैं ताकि वाइल्ड कार्ड कटेंस्टेंटस शेफाली जरीवाला, तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, हिंदुस्तानी भाऊ, अरहान खान और हिमांशी खुराना घर में जा सकें। मालूम हो कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा बिग बॉस के अगले चरण में प्रवेश कर चुके हैं।