Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में अरहान खान और रश्मि देसाई के रिलेशनशिप की चर्चा एक बार फिर से जोरों पर हैं। अरहान खान को लेकर कल (2 फरवरी) के एपिसोड में भी बातें हुई हैं। ऐसे में अब अरहान खान ने बिग बॉस मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वह शो की टीआरपी के लिए उनकी पर्सनल लाइफ का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं पारस के साथ भी ऐसा हो रहा है-अरहान ने कहा।
अरहान का कहना है – बिग बॉस के मेकर्स अपनी टीआरपी के लिए हमारी पर्सनल लाइफ को नेशनल टेलीविजन पर ले आए हैं। अरहान ने कहा कि वह चुप रहे क्योंकि वह सलमान खान और शो की रिस्पेक्ट करते थे। उन्होंने कहा कि वह पारस की वजह से इंस्पायर हुए कि जैसे पिछले दिनों उन्होंने (पारस) अपने लिए स्टैंड लिया था और सलमान से बहस की थी।
टीओआई इंटरव्यू में अरहान ने कहा- यह पारस की पर्सनल लाइफ है सिर्फ टीआरपी के लिए प्रोडक्शन हाउस ऐसे किसी के साथ भी नेशनल टेलीविजन पर ये नहीं कर सकता। आप सलमान खान को इस्तेमाल कर रहे हो, वह भी बिना प्रूफ के। लोग इन बीतों को सुनते हैं और वही सच मानलेते हैं। क्योंकि एक बिग सुपरस्टार ये बात कह रहा है।’
उन्होंने आगे कहा- मैं पारस को एप्रीशिएट करता हूं कि वह जिस तरह से अपने लिए खड़े हुए वह अच्छा था। यह उनकी पर्सनल लाइफ है। आप ऐसे किसी को ह्यूमलेट नहीं कर सकते। वो भी नेशनल टीवी पर। कौन जानता है कि उन्होंने किस सिचुएशन में आकांक्षा से पैसे लिए? उन दोनों के रिलेशनशिप में क्या डील हुई? अगर आपको इन इशूज में पड़ना है तो आपको दोनों तरफ की बातें सुननी चाहिएं।’
कल के एपिसोड में हिमांशी खुराना ने विशाल और आसिम से वह बात शेयर की जिसे उन्हें सिर्फ रश्मि को बताना था क्योंकि अरहान ने उन्हें ये मेसेज रश्मि को देने के लिए कहा था। रश्मि ने इस पर अपना रिएक्शन दिया औऱ वह अरहान पर नाराज हो गईं कि वह बाहर जाकर दुखड़ा रो रहे हैं।
रश्मि ने गुस्से में अरहान के लिए कहाज- वह 2 हफ्ते और नहीं रुक सकता, लोगों-लोगों को गाता फिर रहा है। मैं भी तो घर के अंदर हूं कितनी चीजें मन में रखे बैठी हूं। मैनेज कर रही हूं। उसने सपोर्ट…मैंने भी उसे बहुत सपोर्ट किया है।’शो में रश्मि इतनी नाराज थी कि उन्होंने अरहान का साथ तक छोड़ने की बात कह डाली। रश्मि ने कहा कि ‘हिमांशी अपने भाई को कनवे कर देना कि अब बस।’