Bigg Boss 13 Contestants Full List: टीवी का विवादित और चर्चित शो ‘बिग बॉस-13’ 29 सितंबर से ऑनएयर होने जा रहा है। शो की प्रीमियर डेट पास होने के कारण शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा हो रही है। हालांकि अभी तक शो में शामिल होने वाले स्टार्स के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो में एक्ट्रेस दलजीत कौर, रश्मि देसाई, गोविंदा की भांजी और अभिनेत्री आरती सिंह और एक्टर शिविन नारंग शो में नजर आ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलजीत ने शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा को अलविदा कह दिया है, ताकि वह बिग बॉस-13 का हिस्सा बन सकें। टीओआई ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा- दलजीत नहीं चाहती थी कि उनके एक्स पति शालीन भनोट भी इस शो का हिस्सा बनें, ताकि वह वहां पर सहज महसूस कर सकें। अब शालीन भनोट शो राम सिया के लव कुश में काम कर रहे हैं। शो में वह रावण का रोल अदा कर रहे हैं।
वहीं दिल्ली बॉय शिविन नारंग ने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की शूटिंग को खत्म कर लिया है। कहा जा रहा है कि शिविन को बिग बॉस के लिए मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग से पहले अप्रोच किया था। 9 सितंबर को बुल्गारिया से वापसी के बाद शिविन थोड़े असमंजस में हैं कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनें या फिर बेहद टीवी शो जिसमें उन्हें लीड रोल का ऑफर मिला है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि शिविन बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे और केवल पेपर वर्क बाकि है।
एक्ट्रेस रश्मि देसाई को लेकर ऐसी अफवाह है कि वह अपने कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ शो का हिस्सा बन सकती हैं। खबरों की मानें तो रश्मि को बिग बॉस के लिए कई बार अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन इस साल अरहान को भी ऑफर मिला है। इस बार रश्मि शो के लिए तैयार हैं और उन्होंने कई डिजाइनर्स से कपड़ों और ज्वेलरी के लिए संपर्क भी किया है। वहीं चर्चा ऐसी भी है कि गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह भी इस बार बिग बॉस का हिस्सा होंगी। आरती कलर्स के साथ बीते साल सीरियल उड़ान में काम कर चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस-13 में जसमीन भसीन, पारस छाबड़ा और अविका गौर भी नजर आ सकती हैं। हालांकि इन तीनों स्टार्स ने ही शो का हिस्सा बनने की खबरों को नकार दिया है।
