Bigg Boss 13: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ में दर्शकों को रोजाना नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस अपने चौथे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कटेंस्टेंट्स शो में बने रहने कि लिए पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार दिवाली के अवसर पर जितनी आतिशबाजी बाहर होने की उम्मीद है उससे कहीं ज्यादा आतिशबाजी बिग बॉस के घर के अंदर हो रही है। बिग बॉस के घर में सांप-सीढ़ी का टास्क चल रहा था। इस टास्क ने घरवालों को दो तुकड़ो में बांट दिया। बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम उस वक्त आश्चर्य से भर जाते हैं जब वो चाय बनाने के लिए जार में देखते हैं और वहां पर उन्हें दो कप चाय के लिए चायपत्ती तक नहीं मिलती है।

चायपत्ती न मिलने से नाराज सिद्धार्थ शुक्ला और असीम पारस और उसकी टीम पर घर का राशन छुपाने का आरोप लगाते हैं। जिसके बाद पारस बिना देरी के सारा आरोप देवोलिना पर लगाता हुआ नजर आता है। वहीं इस दौरान असीम और पारस के बीच जमकर बहस देखने को मिलती है। असीम, पारस से कहता है मर्द बनो और जो सही है उसके साथ खड़े हो। असीम की ये बात सुनकर पारस आग बबूला हो जाता है और अपना आपा खो देता है।

पारस, असीम को गाली बकता है। घर में असीम, पारस और सिद्धार्थ शुक्ला के व्यवहार से बिग बॉस काफी नाराज होते हैं और तीनों को कनफेशन रूम में बुलाते हैं और समझाते हुए नजर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ हम देखते हैं कि रश्मि, सिद्धार्थ डे को भड़काती है और कहती है कि टास्क के दौरान उसके साथ शहनाज ने जो हिंसा की और उसे उकसाया उसपर उसे स्टेंड लेना चाहिए। शहनाज इस बात को सुन लेती है और रश्मि से आकर कहती है कि अगर हिम्मत है तो मेरे मुंह पे बात करो पीठ पीछे नहीं।

वहीं हम देखेंगे कि पारस और आरती बर्तन धोने के अपने काम से असहमत होते नजर आएंगे। वहीं बिग बॉस दिवाली स्पेशल टास्क, कुर्कुरे कैशबैक की घोषणा करेंगे। टास्क के दौरान प्रतियोगियों को दो टीमों में विभाजित किया गया। टीम ए में सिद्धार्थ शुक्ला, आरती, असीम, शहनाज और देवोलीना शामिल थे। जबकि टीम बी में पारस, सिद्धार्थ डे, शेफाली, माहिरा और रश्मी होंगे।

Live Blog

20:07 (IST)25 Oct 2019
क्या शहनाज को जानबूझकर बनाया जा रहा है निशाना

शहनाज टास्क के दौरान काफी भावुक हो जाती है और फूट फूट कर रोने लगती है।

20:06 (IST)25 Oct 2019
असीम और पारस के बीच होगी लड़ाई

आज असीम और पारस के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी।