Bigg Boss 13: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ में दर्शकों को रोजाना नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस अपने चौथे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है और जल्द ही मिड सीजन फिनाले आने वाला है। बिग बॉस का खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कटेंस्टेंट्स शो में बने रहने कि लिए पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। आज के दिन बिग बॉस में घरवालों के दिन की शुरुआत जोशीले गीत ‘मल्हारी’ से होगी। वहीं आज के दिन कल हुए विवाद की झलक साफ देखने को मिलेगी जब सुबह में देवोलीना केवल अपनी टीम के सदस्यों के लिए ही खाना बनाएगी और विरोधी टीम के किसी भी व्यक्ति के लिए नहीं।

शो के कटेंस्टेंट असीम खाना न मिलने पर बेचैन हो जाएगा और अपना नाश्ता खुद ही बनाना शुरू कर देगा। जिसके बाद शहनाज हस्तक्षेप करती है और गैस स्टोव पर रखे पैन को हटाती है और जमीन पर तेल और सरसों से भरे पैन को गिराती हुई नजर आती है। दोनों टीमों के बीच लड़ाई इस कदर आगे बढ़ती है कि दोनों टीम अलग-अलग खाना बनाने का फैसला करती है। वहीं आज के दिन बिग बॉस के घर में सांप-सीढ़ी टास्क का अगला हिस्सा शुरू होगा। जहां हम देखेंगे कि शहनाज़, सिद्धार्थ डे के पास जाकर उन पर कीचड़ फेंकने की धमकी देती है। लेकिन सिद्धार्थ आक्रामक हो जाते हैं और शहनाज को निशाना बनाते हुए भद्दी टिप्पणियां करते हैं। इसके साथ ही, असीम भी माहिरा के प्रति आक्रामक हो जाता है और उस पर कीचड़ फेंकना शुरू कर देता है।

जब पहला पासा रोल होता है तब आरती, शहनाज को मौका देने का फैसला करती है और वह स्कोरबोर्ड पर छठे नंबर पर आ जाती है। लेकिन कुछ ही देर बाद कटेंस्टेंट टास्क के दौरान काफी ज्यादा अग्रेसिव हो जाते हैं जिसके चलते बिग बॉस कार्य को एक बार फिर से रोक देने का फैसला करते हैं। वहीं टास्क रद्द होने से शहनाज टूट जाती है और शेफाली पर हमला कर देती है। शेफाली और शहनाज के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि शेफाली अपना बैग पैक कर घर छोड़कर जाने का फैसला करती है। अब आज देखना होगा कि क्या शेफाली घर क्षोड़कर जाती है या नहीं।