Bigg Boss 13, 7 November Episode: बिग बॉस के घर में आज कंटेस्टेंट्स ट्रांसपोर्ट सर्विसेज टास्क के अंतिम बजर का इंतजार करते हुए नजर आए। सिद्धार्थ लगातार दो हफ्तों से घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो रहे हैं। लेकिन इस बार टास्क के दौरन वो शांति से अपनी टीम के साथ खड़े दिखाई दिए और टीम को जीत दिलाई।
आज के दिन बजर बजने के साथ ही टास्क शुरू होता है और दोनों टीमें अधिकतम स्टॉक जमा करने के लिए ‘गोडाउन’ में जाती हैं। हालांकि अति उत्साह के चलते टास्क के दौरान हर कोई आक्रामक नजर आता है जिसके चलते पारस की उंगली में चोट लग जाती है। वहीं पारस इस दुर्घटना के लिए सिद्धार्थ को दोषी ठहराते हुए नजर आते हैं। वहीं रात को खाने के टाइम एक और बवाल होता है जब हिमांशी खाना बनाने से इंकार कर देती हैं। वहीं हिंदुस्तानी भाऊ उसके बचाव में आता है और सभी को रोटी-सब्जी खाने के लिए मनाता है।

वहीं बिग बॉस के घर में आज सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिला जब दोपहर में घंटी बजने के साथ रश्मी और देवोलिना की घर में एन्ट्री होती है। रश्मी और देवोलिना को देखकर जहां पारस और माहिरा खुशी से झूम उठते हैं वहीं सिद्धार्थ काफी निराश होते हैं और उन दोनों से दूर रहने का फैसला करते हैं। अब आगे आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि रश्मी और देवोलिना की एन्ट्री घर में कौन कौन से तूफान लेकर आती है।
रश्मी और देवोलिना की घर में एन्ट्री हो चुकी है जहां रश्मी और देवोलिना को देखकर पारस और माहिरा खुशी से झूम उठते हैं वहीं सिद्धार्थ काफी निराश होते हैं और उन दोनों से दूर रहने का फैसला करते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रश्मी और देवोलिना की एन्ट्री घर में कौन कौन से तूफान लेकर आता है।
आरती कह रही हैं कि मैं सिद्धार्थ के साथ हमेशा खड़ी रही हूं लेकिन सिद्धार्थ ने कभी भी मुझे नहीं समझा मैं कसम खाती हूं कि मैं कभी भी सिड से बात नहीं करूंगी।
आरती, आसिम पर शो के दौरान उनको धोखा देने का आरोप लगा रही हैं। आरती, आसिम से कहती हैं कि उनके इतनी अच्छी दोस्ती के बावजूद उन्होंने उनका दिल तोड़ा है।
हिंदुस्तानी भाऊ ने जमकर उतारी पारस की नकल जिसके बाद सिद्दार्थ शुक्ला, आसिम, शेफाली हंस-हंसकर लोट पोट हो जाते हैं।
हिमांशी खुराना घर में खाना बनाने को लेकर पारस से बहस कर रही हैं। पारस हिमांशी से कह रहे हैं कि चीजों को भुलने का आदत की वजह से पूरे घर को तकलीफ हो रही है।
ट्रांसपोर्ट सर्विसेज टास्क टीम आसिम ने जीता जिसके बाद उनकी पूरी टीम में खुशी की लहर दौड़ गई और सबने इस पल को साथ मिलकर सेलिब्रेट किया।
शहनाज आज जब हिन्दुस्तानी भाऊ को राय देने जाती हैं तो वो उन्हीं पे चढ़ जाते हैं और दोनों के बीच काफी बहस होती है।
आरती, सिद्धार्थ को लेकर शेफाली से अपने दिल की बात भी कहती है। वो कहती है कि अब वो अकेले ही गेम खेलेगी कहीं न कहीं उसे लग रहा है कि सिद्धार्थ उससे दूर होने की कोशिश कर रहा है जिसके चलते वो ये फैसला लेगी।
आसिम और सिद्धार्थ को लगता है कि आरती पक्ष बदल रही है और अब उसका झुकाव अरहान और पारस की ओर होता जा रहा है।
आरती आसिम से भिड़ने की कोशिश करती है और उसे बताती है कि जब उसने उसकी कप्तानी पर सवाल उठाया तो उसे बुरा लगा। दूसरी ओर, आसिम और सिद्धार्थ को लगता है कि आरती पक्ष बदल रही है और अब उसका झुकाव अरहान और पारस की ओर अधिक होता जा रहा है।