Bigg Boss 13, 7 November Episode: बिग बॉस के घर में आज कंटेस्टेंट्स ट्रांसपोर्ट सर्विसेज टास्क के अंतिम बजर का इंतजार करते हुए नजर आए। सिद्धार्थ लगातार दो हफ्तों से घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो रहे हैं। लेकिन इस बार टास्क के दौरन वो शांति से अपनी टीम के साथ खड़े दिखाई दिए और टीम को जीत दिलाई।

आज के दिन बजर बजने के साथ ही टास्क शुरू होता है और दोनों टीमें अधिकतम स्टॉक जमा करने के लिए ‘गोडाउन’ में जाती हैं। हालांकि अति उत्साह के चलते टास्क के दौरान हर कोई आक्रामक नजर आता है जिसके चलते पारस की उंगली में चोट लग जाती है। वहीं पारस इस दुर्घटना के लिए सिद्धार्थ को दोषी ठहराते हुए नजर आते हैं। वहीं रात को खाने के टाइम एक और बवाल होता है जब हिमांशी खाना बनाने से इंकार कर देती हैं। वहीं हिंदुस्तानी भाऊ उसके बचाव में आता है और सभी को रोटी-सब्जी खाने के लिए मनाता है।

Watch Full Episode, BB13 On Colors TV, BB13 Online Streaming On Voot, BIGG BOSS 13 ON Airtel, entertainment news, bollywood news, television news, BIGG BOSS 13 Preview Episode bigg boss season 13 eviction, bigg boss13 live, bigg boss 13 episode, bigg boss 13 eviction contestant, bigg boss season 13 elimination, bigg boss season 13 elimination today, bigg boss season 13 eliminated contestants, BIGG BOSS 13 ON TataSky, BIGG BOSS 13 Contestant Siddharth Shukla, BB13 Reality Show, Bigg Boss Shocking Announcement For Siddharth Shukla, Siddharth Shukla Misbehavior in bb13, BIGG BOSS 13 Contestants
टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स

वहीं बिग बॉस के घर में आज सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिला जब दोपहर में घंटी बजने के साथ रश्मी और देवोलिना की घर में एन्ट्री होती है। रश्मी और देवोलिना को देखकर जहां पारस और माहिरा खुशी से झूम उठते हैं वहीं सिद्धार्थ काफी निराश होते हैं और उन दोनों से दूर रहने का फैसला करते हैं। अब आगे आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि रश्मी और देवोलिना की एन्ट्री घर में कौन कौन से तूफान लेकर आती है।

Live Blog

23:21 (IST)07 Nov 2019
घर मे हुई रश्मी और देवोलिना की एन्ट्री

रश्मी और देवोलिना की घर में एन्ट्री हो चुकी है जहां रश्मी और देवोलिना को देखकर पारस और माहिरा खुशी से झूम उठते हैं वहीं सिद्धार्थ काफी निराश होते हैं और उन दोनों से दूर रहने का फैसला करते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रश्मी और देवोलिना की एन्ट्री घर में कौन कौन से तूफान लेकर आता है।

23:19 (IST)07 Nov 2019
आरती ने जताई सिद्धार्थ से नाराजगी

आरती कह रही हैं कि मैं सिद्धार्थ के साथ हमेशा खड़ी रही हूं लेकिन सिद्धार्थ ने कभी भी मुझे नहीं समझा मैं कसम खाती हूं कि मैं कभी भी सिड से बात नहीं करूंगी।

23:18 (IST)07 Nov 2019
आरती और आसिम की हुई बहस

आरती, आसिम पर शो के दौरान उनको धोखा देने का आरोप लगा रही हैं। आरती, आसिम से कहती हैं कि उनके इतनी अच्छी दोस्ती के बावजूद उन्होंने उनका दिल तोड़ा है।

23:11 (IST)07 Nov 2019
डॉली बिंद्रा ने किया सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन
23:09 (IST)07 Nov 2019
हिंदुस्तानी भाऊ उतार रहे हैं पारस की नकल

हिंदुस्तानी भाऊ ने जमकर उतारी पारस की नकल जिसके बाद सिद्दार्थ शुक्ला, आसिम, शेफाली हंस-हंसकर लोट पोट हो जाते हैं।

23:06 (IST)07 Nov 2019
घर मेें हो रही है खाने को लेकर लड़ाई

हिमांशी खुराना घर में खाना बनाने को लेकर पारस से बहस कर रही हैं। पारस हिमांशी से कह रहे हैं कि चीजों को भुलने का आदत की वजह से पूरे घर को तकलीफ हो रही है।

23:04 (IST)07 Nov 2019
टीम आसिम ने जीता टास्क

ट्रांसपोर्ट सर्विसेज टास्क टीम आसिम ने जीता जिसके बाद उनकी पूरी टीम  में खुशी की लहर दौड़ गई और सबने इस पल को साथ मिलकर सेलिब्रेट किया।

23:00 (IST)07 Nov 2019
शहनाज गिल और हिंदुस्तानी भाऊ के बीच हुई जमकर लड़ाई

शहनाज आज जब हिन्दुस्तानी भाऊ को राय देने जाती हैं तो वो उन्हीं पे चढ़ जाते हैं और दोनों के बीच काफी बहस होती है।

22:09 (IST)07 Nov 2019
सिद्धार्थ को लेकर आरती करेगी दिल की बात

आरती, सिद्धार्थ को लेकर शेफाली से अपने दिल की बात भी कहती है। वो कहती है कि अब वो अकेले ही गेम खेलेगी कहीं न कहीं उसे लग रहा है कि सिद्धार्थ उससे दूर होने की कोशिश कर रहा है जिसके चलते वो ये फैसला लेगी।

21:45 (IST)07 Nov 2019
आसिम को है आरती पर शक

आसिम और सिद्धार्थ को लगता है कि आरती पक्ष बदल रही है और अब उसका झुकाव अरहान और पारस की ओर होता जा रहा है।

21:43 (IST)07 Nov 2019
आरती करेगी आसिम से भिड़ने की कोशिश

आरती आसिम से भिड़ने की कोशिश करती है और उसे बताती है कि जब उसने उसकी कप्तानी पर सवाल उठाया तो उसे बुरा लगा। दूसरी ओर, आसिम और सिद्धार्थ को लगता है कि आरती पक्ष बदल रही है और अब उसका झुकाव अरहान और पारस की ओर अधिक होता जा रहा है।