Bigg Boss 13: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 में दर्शकों को रोजाना टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो से जुड़ी कोई न कोई खबर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है जिसके चलते शो के मेकर्स पर सवाल उठ रहा है। अब माहिरा शर्मा को लेकर एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रही तस्वीर में माहिरा शर्मा के पास एक मोबाइल फोन नजर आ रहा है। हुआ यूं कि बिग बॉस के बीते एपिसोड में सुबह के दौरान जब माहिरा शर्मा अन्य घरवालों से बात कर रही थीं तो उनके पीछे एक मोबाइल फोन जैसी चीज रखी नजर आ रही थी। बिग बॉस के एक फैन ने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है।
पोस्ट की हुई फोटो में उसने सर्कल बनाकर ये दावा किया है कि माहिरा के पीछे एक मोबाइल फोन रखा हुआ है। फैन ने कैप्शन में लिखा है कि कोई बताएगा कि मोबाइल कैसे आया। ये मेरी आंखों का धोखा है या फिर सच में मोबाइल फोन। गोलमाल है सब गोलमाल है।
Koi batayega mobile kaise Aya ??? Golmal hai sb golmal hai @BiggBoss @ColorsTV #SidharthShukIa @BeingSalmanKhan #AsimRaiz pic.twitter.com/wh3TeLkRW8
— ______nadach_khula______ (@Akshayc992375) January 9, 2020
ऐसे में जबसे ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तबसे फैंस इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मालूम हो कि बिग बॉस के मेकर्स लगातार इस बात का दावा करते आए हैं कि बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां पर घरवालों को बाहरी दुनिया मोबाइल फोन, फैमिली और फ्रेंड्स सबसे बिल्कुल दूर रखा जाता है। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इस बात का तो दावा नहीं किया जा सकता लेकिन वायरल हो रही तस्वीर को देखकर तो ऐसा लगता है कि माहिरा के पीछे मोबाइल फोन ही रखा हुआ है।
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सभी सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। वहीं अगर माहिरा शर्मा की बात करें तो माहिरा घर में पारस के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं दरअसल इस वक्त शो में माहिरा और पारस के बीच लव एंगल को दिखाया जा रहा है जिसका सबसे ज्यादा असर शहनाज गिल पर पड़ रहा है क्योंकि कहीं न कहीं वो भी पारस से बेहद प्यार करती हैं।