Bigg Boss 13: बिग बॉस में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन फिलहाल बिग बॉस का घर चिड़ियाघर में तब्दील हो गया है। हर कंटेस्टेंट एक दूसरे से लड़ते झगड़ते हुए नजर आ रहा है। बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट का टास्क परफॉर्म किया गया। टास्क के दौरान घरवालों को दो टीमों में विभाजित किया गया था। टीम ए में सिद्धार्थ, पारस, माहिरा, शहनाज और आरती शामिल थे वहीं टीम बी में आसिम, विशाल, शेफाली, भाऊ, हिमांशी और रश्मि थे।
देवोलीना तबीयत खराब होने के चलते टास्क में हिस्सा नहीं ले पाईं थीं। टास्क के दौरान दोनों टीमों को LUXURY BUDGET अल्फाबेट इकट्ठा करना था। जिस टीम के पास ज्यादा से ज्यादा अल्फाबेट होंगे वो इस टास्क की विजेता होगी। बजर बजने के साथ टास्क की शुरुआत होती है और एक बार फिर घर में वही होता है जिसकी सबको उम्मीद थी। टास्क शुरू होते ही जहां आसिम सिद्धार्थ और पारस से भिड़ जाता है वहीं रश्मि और शहनाज के बीच भी जमकर लड़ाई देखने को मिलती है।
टास्क के दौरान दोनों टीमों में जमकर धक्का मुक्की होती है और सिद्धार्थ और आसिम खुदको चोट पहुंचा लेते हैं। बाद में बिग बॉस कार्य समाप्ति की घोषणा करते हैं। इस टास्क में पारस की टीम विजेता बनती है और उसे बिग बॉस की तरफ से स्पेशल गिफ्ट हैंपर मिलता है। वहीं टास्क खत्म होने के बाद एक बार फिर आसिम और पारस के बीच बहस शुरू होती है और देखते ही देखते वो विकराल रूप ले लेती है। बाद में अन्य घर वाले जब मामले में हस्तक्षेप करते हैं तब जाकर उनके बीच की बहस को खत्म किया जाता है।
बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए पारस, रश्मि, आरती, माहिरा और देवोलीना नॉमिनेट हुए हैं। इस बार वीकेंड का वार भी जबरदस्त होगा क्योंकि शो के होस्ट सलमान खान के लाख समझाने के बावजूद घर के सदस्यों पर इसका असर होता हुआ नहीं दिख रहा है और सब बेबाकी से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
क्या बिग बॉस के घर से देवोलिना बाहर हो जाएंगी?
बिग बॉस 13 के पहले फिनाले से बाहर हो चुकीं और एक हफ्ते के बाद दोबारा एंट्री करने वाली टीवी की बहु देवोलिना भट्टाचार्जी क्या घर से बाहर हो जाएंगी? दरअसल देवोलिना को एक कार्य के दौरान चोट लग गई और डॉक्टरों को भी बुलाया गया। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बैक में ज्यादा पेन है और वह आराम के लिए शो छोड़कर घर जा सकती हैं। ट्विटर पर भी ‘Get well soon’ के मैसेज उनके लिए चल रहे हैं। सभी को ये लग रहा है कि वह अब जाने वाली हैं। हालांकि मुंबई मिरर से बातचीत में उनकी मां ने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। देवोलिना बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और वह सिर्फ चोट की वजह से घर से बाहर नहीं आएंगी।