Bigg Boss 13: सलमान खान का शो बिग बॉस 13 लगातार चर्चा में बना हुआ है। घरवाले शो में पहले दिन से ही फुल फार्म में नजर आ रहे हैं। फिलहाल बिग बॉस के घर में जो कटेंस्टेंट सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं वो हैं रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला। रश्मि लगातार सिद्धार्थ शुक्ला को निशाना बना रही हैं और ये बात खुद शो के होस्ट सलमान खान भी कह चुके हैं। हालांकि उस वक्त रश्मि ने सलमान के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन हाल ही में बिग बॉस से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है। प्रोमों में आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर रश्मि पर आरोप लगा रही हैं।

वीडियो में रश्मि, आरती पर आरोप लगाते हुए कह रही हैं कि जब वो बिग बॉस के घर में आने वाली थीं तो उस दौरान उन्होंने उनको फोन कर अपने और सिद्धार्थ के बारे में बात की थी क्योंकि उन्हें सुनने में आया था कि उनके और सिद्धार्थ के अफेयर की खबर फोकस हटाने के लिए खुद रश्मि ने ही छपवाई थी। आरती की बात सुन रश्मि बिफर पड़ती हैं और कहती हैं कि तुम्हारी खबर में क्यों दूंगी बेवकूफ। तुम किसी मुद्दे पर मुझसे बात कर सकती हो पर यहां तुम बात नहीं कर रही हो मुझपे आरोप लगा रही है। जिसपर आरती उनसे कहती हैं कि अगर ऐसा कुछ काम आपकी तरफ से किया गया है तो ये वाकई शर्मनाक है। रश्मि आरती से कहती हैं कि उन्हें हमेशा डर रहता है कि अगर वो कोई बात आरती से करती हैं तो वो उस बात को जाकर किसी से जरूर शेयर कर देंगी जिसपर आरती गुस्से में लाल हो जाती हैं और कहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला कोई मेरा बॉयफ्रेंड या पति नहीं है जो उसको जाकर मैं हर बात बताऊंगी।

मालूम हो कि बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच दर्शकों को काफी जुबानी जंग भी देखने को मिल चुकी है। ‘बीबी की अदालत’ टास्क के दौरान टास्क में सिद्धार्थ और रश्मि की दो टीमें बनाई गई थीं। दोनों की टीमों को एक-दूसरे के सदस्यों पर आरोप लगाते हुए देखा गया। टास्क के दौरान रश्मि ने सिद्धार्थ शुक्ला पर आरोप लगाया कि बिग बॉस के घर में लड़कियां उनके साथ खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। हालांकि बाद में टास्क के दौरान जज की भूमिक में नजर आने वालीं फराह खान रश्मि देसाई के इस आरोप की गलत बताते हुए कहती हैं ऐसे कुछ नहीं है और ये आरोप बेबुनियाद है। बता दें कि इस बार बिग बॉस सिद्धार्थ डे बिग बॉस के घर से बेघर हुए हैं। गौरतलब है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए माहिरा शर्मा, आरती सिंह और सिद्धार्थ डे नॉमिनेट हुए थे, लेकिन कम वोट की वजह से सिद्दार्थ डे को घर से बेघर होना पड़ा।