Bigg Boss 13: सलमान खान (salman khan) के शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) को रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट के चलते फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अक्सर दर्शकों के मन में ये सवाल उठता है कि क्या बिग बॉस एक स्क्रिप्टेड शो है, क्या बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स को कोड नेम से बुलाया जाता है। हाल ही में बिग बॉस के घर से बेघर हुईं कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा (shefali bagga) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बिग बॉस से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है।
शैफाली ने बताया कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स को कोड नेम से बुलाया जाता है। शेफाली ने बताया कि बिग बॉस शुरू होने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को कोड नेम दिए जाते हैं ताकि किसी को पता न चल सके की घर में कौन सा सदस्य दाखिल होने जा रहा है।
शेफाली के अनुसार घर में उनका कोड नेम खबरी था क्योंकि वो एक रिपोर्टर हैं। इसके अलावा घर के अन्य सदस्यों को भी कोड नेम दिया गया था। देवोलीना भट्टाचार्य का कोड नेम बहुरानी था, रश्मि का कोड नेम था देसी कुड़ी, माहिरा का डीवा, शहनाज का गीत, अबू का एकॉन, पारस का प्रिंस, सिद्धार्थ शुक्ला का हल्क, आसिम का हंक, आरती का सिंघम और कोएना मित्रा का वरोनिका।
शेफाली ने आगे बताया कि शो के शुरू होने से पहले मीडिया में काफी नाम आ जाते हैं लेकिन कोई इस बात को लेकर निश्चित तौर पर ये नहीं कह पाता है कि बिग बॉस के घर मे कौन दाखिल होने जा रहा है। शेफाली ने कहा कि हमें जो सूट केस दिए जाते हैं उसपर भी कोड नेम ही लिखा होता है यहां तक कि बिग बॉस की जो काफी बड़ी टीम होती है उसमें भी कुछ ही लोगों को पता होता है कि घर में कौन सा सदस्य दाखिल होने जा रहा है।
बता दें कि शेफाली का खुदका एक यू ट्यूब चैलन है जिसमें वो लाइफस्टाइल और च्वाइस को लेकर वीडियो शेयर करती रहती हैं। बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद पहली बार शेफाली ने अपने चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए बिग बॉस के घर की इनसाइड स्टोरी सुनाई है।