Bigg Boss 13: सलमान खान का शो बिग बॉस 13 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और दर्शकों को शो में पहले एपिसोड से ही हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस का 13वां सीजन अपने चौथे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है और जल्द ही मिड सीजन फिनाले आने वाला है। बिग बॉस का खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कटेंस्टेंट्स शो में बने रहने कि लिए सारी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं। घरवालों पर शो में बने रहने का दबाव साफ देखा जा सकता है। हाल ही में कलर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हो जिसमें टास्क के दौरान देवोलीना इतनी ज्यादा अग्रेसिव हो जाती हैं कि उनकी शहनाज के साथ हाथापाई की नौबत आ जाती है।

फिलहाल बिग बॉस के घर में सांप-सीढ़ी टास्क चल रहा है। इस टास्क के दौरान घर में सारी हदें पार होती हुई दिखाई देंगी। टास्क के दौरान देवोलीना, शहनाज से इतना ज्यादा खफा हो जाएंगी कि अपनी सीढ़ी को बचाने के लिए शहनाज पर हाथ उठा देंगी। प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि देवोलीना गुस्से में कई बार शहनाज पर हाथ उठाने की कोशिश करती हैं और आखिरकार उनको थप्पड़ जड़ देती हैं। वहीं टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और पारस के बीच भी माहौल गर्म हो जाता है और दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है।

बता दें कि इस बार के नॉमिनेशन की प्रक्रिया में असीम रियाज और आरती सिंह को छोड़कर घर के सभी कटेंस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं और बिग बॉस ने सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सांप- सीढ़ी का टास्क दिया है। जो भी नॉमिनेटेड कटेंस्टेंट इस टास्क को जीतेगा और मिट्टी से सबसे पहले सीढ़ी बनाएगा वो नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जाएगा। गौरतलब है कि दलजीत कौर, कोएना मित्रा और अबू मलिक बिग बॉस के घर से बेघर हो चुके हैं।