Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में हमेशा हंसने-हंसाने वाली शहनाज गिल की आंखें नम हो गईं और वो आसिम के सामने रोती हुई नजर आईं। दरअसल शहनाज पारस को लेकर रो रही हैं। शहनाज, आसिम से कहती हैं कि कल पारस चला जाएगा और वो उससे बेहद प्यार करती हैं लेकिन उससे कह नहीं पा रही हैं। मालूम हो कि पारस को उंगली की चोंट के कारण घर से बाहर जाना पड़ रहा है और वो इस हफ्ते घर में नजर नहीं आएंगे।
वहीं कैप्टनसी टास्क के दौरान कार्य के संचालक की भूमिका निभा रहे पारस जमकर मनमानी करते हुए नजर आए। पारस ने अलग लेवल का गेम खेलते हुए पूरे गेम की काया पलट कर दी है। पारस संचालक होने का फायदा उठाते हुए अपने मन मुताबिक टास्क करते हुए दिखे जिसके बाद विकास उर्फ भाऊ समेत घर के बाकी सदस्य पारस के इस रवैये का जमकर विरोध करते दिखे। टास्क के दौरान माहौल खराब होता देख बिग बॉस ने टास्क को रद्द करने की घोषणा की।
वहीं टास्क के दौरान दो दोस्तों माहिरा और पारस के बीच भी जमकर बहस होती है। माहिरा पारस को समझाने की कोशिश करती हैं लेकिन पारस उससे कहता है कि फिलहाल घर में कोई भी उसको समझाने की कोशिश न करे। वहीं पारस के रवैये से परेशान रश्मि अपना गुस्सा दिखाते हुए नजर आईं जिसके बाद आरती उनको रोकने की कोशिश करने के चक्कर में खुद को घायल कर बैठती हैं।
बिग बॉस के घर में टीम बनना आम बात है लेकिन शेफाली, हिमांशी और आसिम को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन तीनों की जोड़ी काफी मजबूत है फिलहाल तीनों सदस्य की घर में एकसाथ बॉडिंग देखना घर में इतनी लड़ाई के बाद एक सुखद अनुभव है।
शहनाज ने सिड को समझाते हुए कहा कि तुम अच्छा खेल रहे हो लेकिन तुम्हारी सबसे बड़ी गलती है कि तुम हमेशा आपे से बाहर आकर धक्का मार देते हो। सिड, शहनाज की बातों से सहमत होते कहते हैं कि अब वो भुलकर भी कभी घर में धक्का-मुक्की नहीं करेंगे।
शहनाज, पारस के बाहर जाने से बेहद भावुक हो गई हैं। वहीं आरती उन्हें समझाती हुई नजर आ रही हैं। पारस की साथी माहिरा भी अपने बहते आंसू नहीं रोक पाई और पारस के गले लगकर रोने लगती हैं।
पारस इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे लेकिन उंगली की चोंट की वजह से उन्हें घर से बाहर जाना पड़ रहा है। फिलहाल पारस इस हफ्ते घर में नजर नहीं आएंगे।
बिग बॉस ने घरवालों के रवैये को देखते हुए एक बार फिर सबकी निंदा की और टास्क रद्द करने का फैसला किया।
सिड ने हिमांशी को लेकर कहा था कि पारस हमेशा हिमांशी के कदमों में पड़ा रहता है जिसके बाद भाऊ भड़क गए और सिड को जमकर सुनाते हुए कहा कि वो एकदम गिरा हुआ इंसान है।
आरती को चोंट लग गई है। आरती ने इसका आरोप आसिम पर लगाया जिसके बाद सिड आसिम से लड़ रहे हैं कि तुमने लड़की पर हाथ उठाया है।
शेफाली ने माहिरा का बैग उठाकर बाहर फेंक दिया जिसके बाद आरती, शेफाली से कह रही हैं कि पारस को जो करना है वो करे लेकिन तुम अपने हिसाब से टास्क खेलो।
बिग बॉस के घर में हमेशा हंसने-हंसाने वाली शहनाज की आंखें नम हो गईं और वो आसिम के सामने रोती हुई नजर आईं। दरअसल शहनाज पारस को लेकर रो रही हैं। शहनाज, आसिम से कह रही हैं कि कल पारस चला जाएगा और वो उनसे बेहद प्यार करती हैं लेकिन उनसे कह नहीं पा रही हैं। वहीं आसिम, शहनाज से कह रहे हैं कि पारस कहीं नहीं जाएगा तुम दोनों का मिलना तय है।
पारस, बिग बॉस द्वारा पूछे जाने पर शेफाली को बाहर करने के लिए कहता है जिसके बाद अरहान, पारस से भिड़ जाता है और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
पारस विकास को गेम से बाहर करने की जगह विकास को कैप्टनसी टास्क से बाहर कर रहा है जिसके बाद विकास के इस व्यवहार की जमकर आलोचना हो रही है।
कैप्टनसी टास्क से हिमांशी और शहनाज बाहर हो चुकी हैं। वहीं एक बार फिर सिड और पारस एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आए।
फिलहाल टास्क को देखकर ऐसा लग रहा है कि घर में गुट बन चुका है और शुरू से ही एक दूसरे से नफरत करने वाले माहिरा और सिड एक टीम में खेल रहे हैं।
बिग बॉस के आज के धमाकेदार एपिसोड की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल सभी घरवाले टास्क करते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस के घर में हमेशा हंसने-हंसाने वाली पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज की आंखें नम हो जाएंगी और वो जोर जोर से रोती हुई नजर आएंगी। दरअसल शहनाज बिग बॉस के फैसले की वजह से जमकर रोती हुई दिखेंगी। बिग बॉस ने पारस की लापरवाही के चलते बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि पारस को घर से बाहर जाना होगा। जिसके बाद शहनाज खुद को संभाल नहीं पाती हैं और फूट फूटकर रोने लगती हैं।
आसिम ने हिमांशी से खुलकर अपने दिल की बात करते हुए कहा कि हिमांशी को देखकर उसे वैसा ही लग रहा है जैसे जब वो 18-19 साल का था तब उसे लगता था। आसिम ने कहा कि हिमांशी के आने के बाद से उसके दिल और दिमाग दोनों पर वो छाई हुई है जिसके बाद हिमांशी उसकी बातों पर हंसती है और उससे कहती है कि हमारी जोड़ी मोटू पतलू की जोड़ी है जिसमें मैं मोटू और तुम पतलू हो।
बिग बॉस के घर में आज एक बार फिर आसिम और सिड के बीच जमकर बहस होगी और वजह बनेंगी आरती। दरअसल आरती को आसिम की वजह से चोट लग जाएगी जिसके बाद सिड आसिम से कहता है कि लड़की पे हाथ उठाते हुए तुम्हें शर्म नहीं आती और देखते ही देखते दोनों के बीच बात काफी बढ़ जाती है।
पारस टास्क के दौरान मनमानी करते हुए नजर आएंगे इसके बाद माहिरा उनको समझाने की कोशिश करेंगी लेकिन पारस उसकी बात सुनने से मना कर देगा। ऐसे में दो दोस्तों के बीच दरार आना लगभग तय है क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब पारस ने माहिरा की बात टाली हो इससे पहले भी पारस कई बार माहिरा की बात को अनसुनी कर चुके हैं।