BIGG BOSS 13, Nominated Contestants, Voting Online,Voot: सलमान खान के शो BIGG BOSS 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। हर सीजन की तरह इस सीजन को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। अगर आप बिग बॉस को फॉलो कर रहे हैं तो कोई न कोई कंटेस्टेंट आपको पसंद आ रहा होगा और आप अपने चहेते कंटेस्टेंट को शो में बनाए रखना भी चाहते होंगे। शो में अपने पसंदीदा कटेंस्टेंट को सुरक्षित रखने के लिए आप वोट (bigg boss 13 vote) कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से बिग बॉस में वोट कर सकते हैं।

ऑनलाइन वोटिंग: ऑनलाइन वोट करने के लिए आप बिग बॉस की ऑफिशियल साइट पर जाकर वोट (bigg boss 13 vote) कर सकते हैं। इसके अलावा आप मोबाइल ऐप से भी वोटिंग कर सकते हैं। मोबाइल ऐप से वोटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर वूट एप डाउनलोड करनी होगी। इसे फेसबुक या जीमेल एकाउंट से लॉगिन करना होगा। उसके बाद होम पेज पर ही आपको Bigg Boss 11 के कंटेस्टेंट को वोट करने का बैनर मिल जाएगा। जब आप उसपर क्लिक करेंगे तो वोट नाउ का आप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक कर आप नॉमिनेट हुए कटेंस्टेंट को सुरक्षित करने के लिए वोट कर सकते हैं।

bigg boss 13 voting online at Voot app

ऑफलाइन वोटिंग: बिग बॉस में अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाने के लिए आप ऑफलाइन वोटिंग का भी सहारा ले सकते हैं। बिग बॉस में हर कटेंस्टेंट के लिए एक मिसकॉल नंबर और एसएमएस कोड होता है जिसको शो के टेलिकास्ट के समय टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाता है। आप उस नंबर पर कॉल कर वोटिंग कर सकते हैं। मालूम हो कि एक मोबाइल नंबर से केवल एक वोट ही काउंट होता है।

बता दें कि बिग बॉस 13 के दूसरे हफ्ते की शुरुआत नॉमिनेशन प्रक्रिया के साथ हुई। इस हफ्ते मेल कंटेस्टेंट्स को फीमेल कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करने की पावर मिली थी। नॉमिनेशन टास्क में पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा को सुरक्षित रखते हुए शहनाज गिल को नॉमिनेट किया। सिद्धार्थ ने आरती को सुरक्षित करके रश्मि देसाई को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया। वहीं सिद्धार्थ डे ने शेफाली बग्गा और दलजीत कौर में से शेफाली को सुरक्षित किया। असीम और अबू मलिक ने देवलीना और कोयना में देवलीना को सुरक्षित किया। इस तरह दूसरे हफ्ते में रश्मि देसाई, शहनाज गिल, दलजीत कौर और कोयना मित्रा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।