Bigg Boss 13 Contestants List and Names 2019: बिग बॉस सीजन 13 सितंबर 29 को टीवी स्क्रीन को हिट करने के लिए एक दम तैयार है। इस बार शो में काफी कुछ अलग और हटकर होने वाला है। सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। तो वहीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी इस बार शो में ग्लैमर छलकाती दिखाई देंगी। इस बार शो में अमीषा पटेल बिग बॉस हाउस की मालकिन बनी नजर आएंगी। शो में अमीषा सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर दिखाई जाएंगी। बीबी13 में अमीषा कंटेस्टेंट्स को टास्क देती दिखेंगी। अमीषा को भी सीक्रेट रूम में रखा जाएगा साथ ही वह भी कंटेस्टें पर अपनी पैनी नजर रखेंगी।
माना जा रहा है इस बार शो में ‘उतरन’ फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई घर के अंदर एंटर होंगी। तो वहीं टीवी जगत की फेवरेट बहू में से एक ‘गोपी बहू’ यानी कि देबोलीना चैटर्जी भी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगी। मेल एक्टर्स में से सबसे पहला नाम सिद्धार्थ शुक्ला का सामने आया है। सिद्धार्थ की शो में धमाकेदार एंट्री होगी। तो वहीं बॉलीवुड डीवा और ऑरिजनल साकी साकी फेम गर्ल कोएना मित्रा की भी एंट्री हो सकती है। खबरों के अनुसार कोएना ने बिग बॉस का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। इसके अलावा शो में अरहान खान, गोविंदा की भांजी आरती सिंह, दलजीत कौर आदि सेलेब्स भी शामिल होंगे।
तो वहीं अटकलें लग रही हैं कि शो में एक मशहूर बॉक्सर के आने की खबरें भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बीबी 13 में ओलंपिक पदक विजेता और जाने माने मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी हिस्सा लेने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी बिग बॉस के घर में मेहमान बनते दिख सकते हैं। हालांकि, अभी तक उनके नाम को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शो में उनके आने को लेकर न ही खुद विजेंदर ने और न कलर्स की ओर ऑफिसियल अनाउंसमेंट किया है।
कई मीडियो रिपोर्टस और सोशल मीडिया पर चल रही गॉसिप के अनुसार बिग बॉस 13 में शामिल होने वालों की लिस्ट में इन सिलेब्स के नामों की चर्चाएं रहीं। किम शर्मा, जीत, रितु बेरी, फैजी बू, सिद्धार्थ शुक्ला, सोनल चौहान, महाक्षय चक्रवर्त, चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ट, महिका शर्मा, डैनी डी, चिराग पासवान, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, दयानंद शेट्टी, फाजिलपुरिया।

