Bigg Boss 13: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बिग बॉस को शुरू हुए तीन सप्ताह बीत चुके हैं और सीजन का मिड सीजन फिनाले जल्द ही आने वाला है। बिग बॉस का खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कटेंस्टेंट्स के लिए आगे का सफर कठिन होता जा रहा है। आज बिग बॉस 13 में घरवाले रोज डे मनाते हुए नजर आए। आज घर के लड़के नॉमिनेशन से बचने के लिए लड़कियों को रोज देने की कोशिश करते दिखे।

बिग बॉस में नॉमिनेशन की प्रक्रिया के चलते घर वालों को नया टास्क दिया गया था। इसमें घर के गार्डन एरिया में बड़ा रोज रखा गया और घर के सभी लड़के इस रोज को हासिल करके घर की किसी लड़की को देने की कोशिश करते नजर आए। इन सबके बीच इसमें एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला। टास्क के दौरान जिस लड़की को रोज मिला वो नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सेव हो गई और उसके पास ये अधिकार आ गया कि वो घर के किसी एक लड़के को नॉमिनेट कर दे।

टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और घर के दूसरे सदस्यों के बीच नोक-झोक भी देखने को मिली। जहां सत्ता पाने के लिए, पारस और असीम रोज को पकड़ने और सौदेबाजी करते हुए नजर आए वहीं आरती, संचालक के रूप में पहली बार नजर आने वालीं रश्मि के सामने एक शिकायत उठाती हैं जिसके चलते दोनों लड़कियों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस टास्क से घरवालों के आपसी रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा बता दें कि दलजीत कौर, कोएना मित्रा और अबू मलिक घर से बेघर हो चुके हैं।