Sidharth Shukla: टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो Bigg Boss 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफ जहां बिग बॉस हाउस में रश्मि सहित कई और फीमेल कंटेस्टेंट उनके भद्दे व्यवहार से नाराज दिखीं जिसके लिए सलमान खान उनकी क्लास लगा चुके हैं। वहीं अब उनकी पुरानी को-एक्टर ने सिद्धार्थ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बालिका वधू (Balika Vadhu) में ‘गहना’ का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शीतल खंडाल (Sheetal Khandal) ने हाल ही में एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला पर हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।

शीतल ने इंटरव्यू में कहा कि खुद को महिलाओं के प्रति सम्मान का दिखावा करने वाले सिद्धार्थ के असली रंग से पूरी इंडस्ट्री वाकिफ है। मैं उनके सेक्सिस्ट बिहेवियर की शिकार रही हूं। यही नहीं शीतल (Balika Vadhu Sheetal Khandal ) ने बालिका वधू के सेट पर उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला द्वारा किए बर्ताव को लेकर कहा ‘जब मैं बालिका वधू में उनके साथ काम कर रही थी तब मैं खुद उनके सेक्सिस्ट बर्ताव की शिकार हुई थी। मेरे साथ उन्होंने कई लड़कियों के साथ ऐसा करने की कोशिश की।आप जानते हैं कि मैं ऐसा बोलकर क्या कहने की कोशिश कर रही हूं।’

https://www.instagram.com/p/BYNlry2Bg_k/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

शीतल ने सिद्धार्थ के ऐसा करने के पीछे टीवी इंडस्ट्री को भी कटघरे में खड़ा किया। उनके मुताबिक प्रोडक्श हाउस में इसकी शिकायत करने के बाद भी किसी ने कुछ नहीं किया। इस बाबत शीतल का कहना था कि ‘वह इससे बहुत परेशान थीं लेकिन इंडस्ट्री में नई होने के कारण वह उनकी शिकायत नहीं कर पाई। शीतल ने प्रोडक्शन हाउस में भी इसकी चर्चा की थीं लेकिन सीरियसली नहीं लिया गया।’

शीतल के मुताबिक ‘सिद्धार्थ ना सिर्फ गलत तरीके से छूते थे, बल्कि बातचीत के दौरान भी बहुत ही बुरा बर्ताव और भद्दे डबल मीनिंग भाषा का इस्तेमाल किया करते थे। शिकायत वाली बात सिद्धार्थ को जब पता चली तो शूटिंग करने से इंकार कर दिया था और अपनी खीझ निकालना शुरू कर दिए थे। तब शो से जुड़े लोगों के कहने पर मैं सबकुछ भूलकर दोस्ती करने की कोशिश की लेकिन वो जल्द ही अपने पुराने रूप में वापस आ गए।’