Bigg Boss 13: सलमान खान के शो बिग बॉस में रोजाना दर्शकों को टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। घर में चल रहे रोमांचक पलों को फैंस काफी एनजॉय कर रहे हैं। बिग बॉस के घर में कैप्टन एक महत्वपूर्ण पद होता है लेकिन हिमांशी ने काफी निराशाजनक तरीके से अपनी कैप्टेंसी निभाई जिसके बाद बिग बॉस कठोर कार्रवाई करते हुए हिमांशी से कहते हैं कि घरवालों से नियमों का पालन करवाना तो दूर आप खुद ही सबसे अधिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पायी गयीं। आपकी इन्हीं लापरवाहियों की वजह से बिग बॉस आपको कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर करते हैं।
वहीं बिग बॉस के घर में आज के दिन की शुरुआत शानदार गाने से होती है जिसके बाद कंटेस्टेंट ‘मस्ती की पाठशाला’ टास्क के लिए तैयारी करते हुए नजर आते हैं। टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट इसे जीतने और इसमें अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करते हुए दिखे। आज कल के टास्क को आगे बढ़ाया गया और एक बार फिर बिग बॉस के घर में बीबी कॉलेज कार्य की शुरुआत हुई।
टास्क के दौरान जहां सिद्धार्थ घर में रसायन विज्ञान के शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नजर आए वहीं टास्क के बाकी के नियम कल ही की तरह समान थे। टास्क के दौरान पारस और विशाल दोनों मिलकर आसिम को ये समझाने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं कि वो विशाल को सेब वापस कर दें लेकिन आसिम लाख समझाने के बावजूद भी सेब देने से इनकार कर देता है और कहता है कि आप लोग इसे लेने के लिए जो करना चाहे कर लें लेकिन मैं इसे वापस नहीं देने वाला।

वहीं टास्क के दौरान आज जैसे ही हिंदुस्तानी भाऊ का व्याख्यान समाप्त होता है और वो अपने पसंदीदा छात्र की घोषणा करते इससे पहले ही पारस हिंदुस्तानी भाऊ के हाथ से सेब हड़पने की कोशिश करता हुआ नजर आता है। आज बिग बॉस के घर में माहिरा और शेफाली के बीच जमकर बहस होती है और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आते हैं। उन दोनों के बीच बढ़ती लड़ाई को देख विशाल मध्यस्थ की भूमिका निभाता है और माहिरा को रोकने की कोशिश करता है। जिसके बाद माहिरा नाराज हो जाती हैं और विशाल पर शेफाली का समर्थन करने का आरोप लगाती हैं। बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए माहिरा शर्मा, आरती सिंह, विकास, पारस और रश्मि नॉमिनेट हुए हैं।