Bigg Boss 13: सलमान खान के शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई और प्यार के चलते दर्शकों को रोजाना टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। टीआरपी चार्ट के हिसाब से भी शो काफी हिट साबित हो रहा है। बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान विशाल, सिद्धार्थ और आसिम में से घरवालों ने सबसे ज्यादा वोट देकर सिद्धार्थ शुक्ला को घर का नया कैप्टन बनाया। कैप्टन बनते ही सिद्धार्थ ने आसिम के साथ अपने रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश की लेकिन आसिम अपने ही धुन में नजर आए।

सिद्धार्थ को सबसे ज्यादा वोट देकर घर का कैप्टन बनाया गया ऐसे में सबके प्रति उनका दायित्व बढ़ जाता है कि वो कैसे घर को हैंडल करेंगे और घरवालों से नियमों का पालन करवाएंगे। वहीं आने वाले एपिसोड में सिद्धार्थ की कैप्टेंसी के दौरान आसिम की तरफ से नियमों को तोड़ते हुए दिखाया जाएगा।

वहीं बिग बॉस के घर में रोजाना हो रही लड़ाईयों के बीच आसिम और हिमांशी के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। बिग बॉस के घर में आसिम हिमांशी को उनके बर्थडे पर खास तोहफा देते हुए उनसे कहते हैं कि तुम हमेशा 16 साल की लगती हो और मैंने अपनी लाइफ में तुमसे ज्यादा खूबसूरत लड़की कभी नहीं देखी। जिसके बाद हिमांशी भावुक हो जाती हैं और आसिम को गले लगा लेती हैं। वहीं कल के एपिसोड में घर में बीबी कॉलेज कार्य यानी ‘मस्ती की पाठशाला’ टास्क के दौरान काफी उतार- चढ़ाव देखा गया। टास्क के दौरान हिंदुस्तानी भाऊ और विशाल के बीच जमकर कहासुनी होती है बाद में सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत होता है।

टास्क के दौरान हिंदुस्तानी भाऊ हिन्दी, सिद्धार्थ शुक्ला रसायन विज्ञान और शहनाज गिल अग्रेंजी की शिक्षक बनकर घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आए। टास्क के दौरान शहनाज गिल काफी भावुक हो जाती हैं और नम आंखों से माहिरा को अपनी सबसे फेवरेट स्टूडेंट घोषित करते हुए कहती हैं कि तुम मेरी फेवरेट हो मुझे तुमसे बिल्कुल भी जलन नहीं होती।

बता दें कि बिग बॉस ने कल एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए हिमांशी को कैप्टेंसी की दावेदारी से बेदखल कर दिया। बिग बॉस ने शेफाली को सबक सिखाते हुए कहा कि कैप्टन एक महत्वपूर्ण पद होता है लेकिन आपने काफी निराशाजनक तरीके से अपनी कैप्टेंसी निभाई आपने घरवालों से नियमों का पालन करवाना तो दूर आप खुद ही सबसे अधिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पायी गयीं। आपकी इन्हीं लापरवाहियों की वजह से बिग बॉस आपको कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर करते हैं।