Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में अरहान और रश्मि देसाई की लवस्टोरी नया मोड़ ले रही है। लेकिन घर से बाहर की दुनिया में अरहान पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। ये आरोप अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ (Amrita Dhanoa) लगा रही हैं। अमृता का कहना है कि अरहान ने उनसे शादी का वादा किया था। बिग बॉस में जाने से पहले उन्होंने अमृता से 2.5 लाख रुपए लिए और फिर उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अरहान बिग बॉस के घर के अंदर रश्मि को धोखा दे रहे हैं?
Amrita Dhanoa ने अपने एक्स अरहान के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि अरहान ने उनसे 2.5 लाख रुपए लिए थे, जो कि उन्होंने अभी तक वापस नहीं किए। अरहान के खिलाफ अमृता ने मुंबई में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर लिखवाई है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में अरहान पर फिजिकली, इमोशनली और फाइनेंशियली चीट करने का आरोप लगाया है।
अरहान के खिलाफ अमृता ने कहा कि वह और अरहान लिव इन रिलेशनशिप में पिछले 5 सालों से रह रहे थे। 2006 से लेकर 2010 तक दोनों साथ थे। लेकिन तभी वह अलग अलग रह रहे थे। अमृता ने कहा कि- अरहान ने बिग बॉस में एंट्री करने को लेकर उन्हें कुछ नहीं बताया था। वहीं शो में जाने से पहले अरहान ने उनसे 2.5 लाख रुपए लिए थे। अब अरहान उन्हें पहचानने से इनकार कर रहे हैं। इस दौरान अरहान का नाम मजहर शेख (Mazhar Sheikh) बताया गया। अमृता ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी एफआईआर की कॉपी शेयर की है।
@kamaalrkhan @BiggBoss @ColorsTV https://t.co/0qKEclQ9kH
— amrita dhanoa (@amrita98238360) December 6, 2019
घर में अरहान जब दोबारा वापसी कर रहे थे तब रश्मि को अंगूठी देने की बात सामने आई थी। आरती रश्मि से इस बारे में बात करती दिखी थीं। शो के मुताबिक अरहान और रश्मि ने एक दूसरे के लिए प्यार कुबूल कर लिया है।