Bigg Boss 13: अरहान खान का हैरान कर देने वाला चेहरा दर्शकों के सामने आया है। वीकेंड का वार में सलमान से पड़ी फटकार के बाद अरहान बदले बदले नजर आ रहे हैं। एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अरहान रश्मि के खिलाफ जहर उगलते दिख रहे हैं। अरहान खान वीडियो में रश्मि के लिए कहते दिखते हैं कि जब  वह उनसे मिले थे तो रश्मि के पास कुछ नहीं था वह सड़क पर थींं।

अरहान खान ने कहा- ‘जब मैं रश्मि से मिला था ना तो उसके अकाउंट पर जीरो बैलेंस था। वहां से लेकर यहां तक मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं मेरा दिल जानता है। खत्म हो चुकी थी रश्मि देशाई। यहां जो है वो अरहान की वजह से है। अरहना के इस बयान से हर कोई शॉक में है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर रश्मि के फैंस अरहान को बुरी तरह से लताड़ रहे हैं। नफरत भरे कमेंट्स किए जा रहे हैं। कलर्स के ऑफीशियल अकाउंट से शेयर किया गए इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है- ‘अरहान की बातों पर कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला औऱ पारस डिसकशन। क्या पारस बता देंगे रश्मि को सारी सच्चाई?’

अरहान की इन बातों को पारस और सिद्धार्थ भी छुप कर सुन रहे हैं। क्योंकि बिग बॉस ने इन दोनों को पहले ही एक सीक्रेट रूम में रख दिया है। ये देखने के लिए कि उनकी पीठ पीछे घर में क्या बात हो रही है। अरहान की बातें सुन कर सिद्धार्थ और पारस भी शॉक नजर आते हैं।

साथ ही वह अरहान के खिलाफ बोलते हुए कहते हैं कि ‘पहले तू तो कुछ बनजा दूसरे को बाद में बनाइयो।’ अरहान जैसे जैसे रश्मि के लिए बोलते हैं। सिद्धार्थ और पारस दोनों अरहान का जी भर कर मजाक उड़ाते हैं।

सोशल मीडिया पर अरहान का ये रूप देख कर रश्मि फैंस बेहद अपसेट हैं। सलमान खान के खुलासे के बाद से अरहान अपनी इमेज को अब ठी करने की कोशिशों में जुटे नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके लिए सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैंस तरह तरह की बातें कर रहे हैं।