Bigg Boss 13, 13 November Episode: सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। बिग बॉस में आए दिन दर्शकों को नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिसको वो बेहद पसंद भी कर रहे हैं। फिलहाल बिग बॉस के घर में कप्तानी के लिए टास्क चल रहा है जिसमें घरवाले दानव और ग्रामीण का किरदार निभा रहे हैं।
दानव का किरदार निभा रहे अरहान, असीम और विशाल को सुरंग से बाहर आना होगा और कंटेस्टेंट्स की थाली को तोड़ना होगा। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि सिद्धार्थ शुक्ला दानव का किरदार निभा रहे विशाल आदित्य सिंह से कहते हैं कि उन्हें एक टीम चुननी है और अगर वो उनको चुनते हैं तो फिर उनकी टीम भविष्य में उनका समर्थन करेगी।
वहीं टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में आज एक बार फिर महाभारत देखने को मिली । टास्क के दौरान माहिरा, शेफाली को धक्का देती हैं और कहती हैं कि मुझे हाथ मत लगाना जिसके बाद शेफाली भी भड़क जाती हैं और माहिरा को जोर का धक्का मारती हैं। सिद्धार्थ, विशाल को रश्मि और देवोलीना की प्लेट तोड़ने के लिए कहता है।
हिन्दुस्तानी भाऊ कप्तानी की रेस से बाहर हो गए हैं । टास्क में दानव का किरदार निभा रहे अरहान ने फिलहाल भाऊ की प्लेट तोड़कर उनको बाहर कर दिया है।
अरहान, आसिम से कह रहे हैं कि वो नहीं चाहते कि घर का कैप्टन पारस बने जिसके जवाब में कहीं न कहीं आसिम उनसे सहमत होते हुए नजर आ रहे हैं।
शेफाली कप्तानी के दावेदार से बाहर हो चुकी हैं। फिलहाल दानव का किरदार निभा रहे अरहान ने शेफाली की प्लेट तोड़ दी है।
बिग बॉस के घर में अगले कैप्टन का चुनाव नजदीक है ऐसे में घर में एक बार फिर से प्लानिंग प्लॉटिंग शुरू हो गई है। घरवाले बात कर रहे हैं कि वो विशाल के खिलाफ भाऊ को कप्तानी के दावेदार के रूप में उतारेंगे।
शहनाज देवोलीना से मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। देवोलीना से शहनाज कह रही हैं कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हो गया है।
भाऊ घरवालों को फिलहाल हंसाने के लिए अपना नया रूप लेकर आए हैं। फिलहाल भाऊ एक के बाद एक fart मार रहे हैं।
बिग बॉस के घर में एक बार फिर प्लानिंग, प्लॉटिंग शुरू हो चुकी है। पारस और रश्मि टास्के के लिए प्लान करते हुए नजर आ रहे हैं।
घर मे लगातार बरतन को लेकर बहस हो रही है ऐसे में बीच में आए हिन्दुस्तानी भाऊ ने मजाक-मजाक में मामले को शांत कर दिया है।
फिलहाल घर में पारस और घर की कैप्टन शेफाली के बीच बरतन धोने को लेकर जमकर लड़ाई हो रही है । ऐसे में माहिरा भी शेफाली पर भड़कती हुई नजर आती हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं ऐसे में हो सकता है कि विशाल अपने गेम प्लान में बदलाव करें और सिद्धर्थ का ही साथ दें।
शेफाली बार-बार माहिरा के खराब बरताव पर भड़क जाती हैं और उनसे लड़ने लगती हैं ऐसे मेें सिद्धार्थ जहां शेफाली को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं वहीं रश्मि माहिरा को।
घर में सिद्धार्थ और माहिरा के बीच जमकर बहस हो रही है।
हिमांशी खुराना कप्तानी टास्क से बाहर हो गईं। दानव का किरदार निभा रहे विशाल ने तोड़ी उनकी प्लेट।
आज बिग बॉस के घर में कप्तानी टास्क चल रहा है इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी।
सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, असीम रियाज, देवोलीना भट्टाचार्यजी, खेसारी लाल यादव, हिमांशी खुराना, विशाल आदित्य सिंह, आरती सिंह, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और अरहान खान घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस में डबल एलिमिनेशन हो सकता है। बिग बॉस के फैन क्लब पर वायरल रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सलमान खान किन्हीं दो कंटेस्टेंट को घर से बेघर करेंगे।
सिड, विशाल को लगातार उसकी टीम की तरफ से खेलने के लिए कह रहा है। अब सबकुछ विशाल के हाथ में है कि क्या वो रश्मि की प्लेट तोड़कर उसे कप्तानी के टास्के से बाहर करता है या नहीं।
बिग बॉस के घर में आज एक बार फिर महाभारत होगी। आज आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि टास्क के दौरान माहिरा, शेफाली को धक्का देंगी और कहेंगी कि मुझे हाथ मत लगाना जिसके बाद शेफाली भी भड़क जाएंगा और माहिरा को जोर का धक्का मारेंगी।