Bigg Boss 12: बिग बॉस सीजन 11 की सक्सेस के बाद अब रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है। अपने 12वें सीजन में बिग बॉस नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर जल्द ही दर्शकों के सामने प्रस्तुत होगा। शो के शुरू होने से कुछ वक्त पहले ही बिग बॉस शो लवर्स के मन में सवाल आने लगते हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से सेलिब्रिटीज के चेहरे देखने को मिलेंगे। ऐसे में अब सामने आया है कि बिग बॉस सीजन 12 में इस बार कौन सा पॉपुलर चेहरा घर के अंदर एंट्री मारेगा।

इसी के साथ ही शो के कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है। स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्ट्रोवर्सी शो में इस बार कौन एंट्री मारने वाला है इस राज से पर्दा फाश हो चुका है। इस बार शो में टीवी का जाना-माना कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी कपल सेलेब्स की तरह एंट्री मारने जा रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में अपनी शादी से सुर्खियों में छाए रहे मिलिंद सोमण और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर भी शो बिग बॉस में नजर आएंगे। शो में परम सिंग, Scarlett M Rose, सुमैर (पम्मी आंटी) भी बिग बॉस के नए सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई देंगे। शो में माहिका शर्मा, डैनी डी के अलावा दीपिका कक्कड़ अपनी पति शोएब इब्राहिम के साथ नजर आएंगी।

बता दें, इस बार शो में कुल 21 कंटेस्टेंट्स होंगे। 3 सेलिब्रिटी कपल होंगे और तीन कॉमनर्स की जोड़ी। ये मिलकर 12 कंटेस्टेंट्स होंगे। इसके अलावा बाकी बजे 9 कंटेस्टेंट्स में से 3 सेलिब्रिटी और 6 कॉमनर्स होंगे, जो कि सिंगल बिग बॉस के घर में एंट्री मारेंगे। इस दौरान सलमान खान भी शो के अंदर इन कंटेस्टेंट्स के बीच जोड़ियां बनवाएंगे। कुछ दिनों तक शो में ऐसे ही चलेगा इसके बाद सामने आएंगे कुछ नए ट्विस्ट और टर्न्स। यह शो सितंबर के महीने में टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। बता दें, बीते साल बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे रही थीं। बिग बॉस के घर में आए दिन शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की नोकझोंक होती रही थी। इसके चलते शो की टीआरपी में भी भारी इजाफा हुआ। आपको बताते चलें, यह शो सितंबर के महीने में प्रसारित किया जाएगा।

https://www.jansatta.com/entertainment/