बिग बॉस 11 के फिनाले में अब कुछ ही घंटे का समय बाकी है। अब शो के विजेता के नाम के एलान में कुछ ही समय बाकी रह गया है। इस शो में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा फिनाले में हैं। पहले से खबरें तेज हैं कि शिल्पा शिंदे शो को जीतने वाली हैं। वहीं अब तक विकास को शो के दूसरे प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन अब बिग बॉस के घर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो शो के ग्रांड फिनाले से विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा बाहर हो गए हैं।
खबरों की मानें तो बिग बॉस का ग्रांड फिनाले शुरू हो चुका है। शो में हर सीजन की तरह इस सीजन में भी चारों फाइनलिस्ट को बिग बॉस ने कुछ धनराशि लेकर शो से बाहर होने का मौका दिया है। इस मौके को पुनीश ने भुनाते हुए धनराशि से भरा सूटकेस लेकर शो से बाहर होने का फैसला किया है। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में दर्शकों को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। अभी तक के परफॉर्मेंस और पॉपुलेरिटी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि विकास शो के विजेता बन सकते हैं। लेकिन विकास शो के आखिर में शो से बाहर हो जाएंगे।
Bigg Boss 11 Finale: अंतिम पड़ाव पर पहुंचा सफर, देखिए अब तक का ‘फ्लैशबैक’

विकास का बाहर होना उनके फैन्स के लिए काफी बड़ा झटका है। वहीं शो में हिना काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं। इसे देखते हुए सबने उम्मीद की थी कि वह तीसरे नंबर पर रहेंगी लेकिन विकास के बाहर होने के बाद अब हिना शिल्पा के साथ स्टेज को शेयर करती नजर आएंगी। वहीं शो से मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के लिए पहुंच गए हैं। अब कुछ ही देर में शो के विजेता के नाम का खुलासा हो जाएगा।