सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाले शो बिग बॉस 11 में अब दर्शकों को बहुत ही जल्द फिनाले देखने को मिलेगा। जिसमें पता चलेगा कि कौन इस सीजन का विजेता बनता है और किसकी भविष्यवाणी गलत साबित होती है। मगर इन सबसे पहले इस हफ्ते नॉमिनेशन होगा जिसमें घर के किसी एक सदस्य को घर से बाहर जाना पड़ेगा। इस समय घर के अंदर हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, आकाश ददलानी, लव त्यागी और पुनीश शर्मा बचे हुए हैं।

इस बार बिग बॉस नॉमिनेशन में ट्विस्ट लेकर आए और नॉमिनेटिड सदस्यों को मुंबई के इनॉर्बिट मॉल में दर्शकों के बीच ले गए। जहां सदस्यों को अपने फैंस से लाइव वोट मांगने थे। जिस किसी सदस्य को सबसे कम वोट मिलेंगे उसे इस हफ्ते घर छोड़कर जाना पड़ेगा। सेलिब्रिटीज को इस बार कॉमनर्स से काफी तगड़ी टक्कर मिल रही है लेकिन एक ऐसा चेहरा है जिसे कोई हरा नहीं पाया है और वो है शिल्पा शिंदे। भाबीजी घर पर हैं कि पूर्व एक्ट्रेस बिग बॉस के घर की एक मजबूत सदस्य हैं। जिसकी वजह से उनके फैंस ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है।

https://twitter.com/BiggBossNewz/status/946890847508819969

इसकी जानकारी खुद द खबरी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। द खबरी ने लिखा- बिग बॉस 11, शिल्पा के सभी फैंस को मुबारक हो। आपने इसे कर दिखाया। इतिहास एक बार फिर बना। कुछ ऐसा जिसे आज तक कोई सेलिब्रिटी नहीं कर पाया। ‘वी लव शिल्पा शिंदे’ ट्रेंड पर 1 मिलियन से ज्यादा ट्विट किए गए। पूरी दुनिया में शिल्पा 15वें नंबर पर उस समय ट्रेंड कर रही थीं जब उनकी मां घर के अंदर आईं और जब उनकी अपनी बेस्ट फ्रेंड अर्शी खान के साथ लड़ाई हुई।