Arshi Khan Pune Goa Case: बिग बॉस सीजन 11 में जब घर के अंदर कंटेस्टेंट प्रियंक की री-एंट्री हुई तो जहां उनसे जलने वालों के जख्मों पर नमक लग गया वहीं उनके चाहने वालों के लिए यह इमोशनल करने वाला लम्हा था। आकाश ददलानी से झगड़े के बाद घर से बाहर किए गए प्रियंक ने अर्शी खान के बारे में पड़ताल की और अब जब वह वाइल्ड कार्ड के तहत घर के अंदर आए हैं तो उसी जानकारी का फायदा ले रहे हैं। सपना चौधरी और अर्शी के झगड़े में प्रियंका का पलड़ा सपना की ओर झुक गया और उन्होंने हरियाणा की इस डांसर को मश्वरा दिया कि वह अर्शी से कहे कि मुझे ‘पुणे-गोवा कांड’ के बारे में सब कुछ पता है। सपना के यह कहते ही घर की ‘नागिन’ अर्शी पहली बार फूट-फूट कर रोने लगीं।
ऐसा लगा कि प्रियंक ने सपना के माध्यम से अर्शी की सबसे ज्यादा दुखती रग पर हाथ रख दिया है। अब क्योंकि दर्शक हैरान हैं कि प्रियंक अर्शी से जुड़े किस मुद्दे के बारे में बात कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि अर्शी खान की जिंदगी से जुड़ा ऐसा कौन सा स्याह मामला है जिसे वह अब तक छुपाती रही हैं और जिसके उजागर होते ही वह फूट-फूट कर रोने को मजबूर हैं। अक्टूबर 2016 में पुणे मिरर में प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्शी पुणे के एक सेक्स स्कैंडल की आरोपी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक अर्शी को जिस्मफरोशी के केस में पकड़ा गया था और उनके साथ दो अन्य लोगों को भी धरा गया था जिन्हें उनका एजेंट बताया गया था।
मिरर को दी गई जानकारी के मुताबिक जिन पुलिस वालों ने अर्शी को पकड़ा था वह अर्शी से सेक्सुअल डिमांड्स कर रहे थे। पुलिस वालों ने असल में अर्शी खान के पास से 2 आधार कार्ड बरामद किए थे जिनमें उनकी जन्म की तारीख अलग-अलग थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस वालों ने अर्शी से कहा था कि उनकी बात नहीं मानने पर वे उस पर जाल्साजी का केस चलाएंगे। enewzhub.com के मुताबिक अर्शी को गोआ पुलिस ने अर्शी को समंदर किनारे मौजूद एक 5 सितारा होटल से देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया था। एक बार पुलिस वालों के इस बात की तसल्ली करने के बाद कि वह निर्दोष हैं, अर्शी वापस आ गई थीं।
