बिग बॉस के घर में स्वामी ओम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार स्वामी ओम किसी प्रतिभागी के साथ झगड़े को लेकर नहीं बल्कि घर में चोरी करने को लेकर घरवालों के निशाने पर आ गए है। मनवीर और मनु द्वारा स्वामी ओम के बैग की तलाशी लेने पर वहीं परफ्यूम और कॉस्मेटिक सामान मिले, जिस पर घर के सारे दूसरे प्रतिभागी भड़क गए। इससे पहले घर में एक बार पहले भी स्वामी ओम पर चोरी का आरोप लग चुका है। मनु और मनवीर के आरोप पर लेकिन इस स्वामी काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। और वो चिल्लाते हैं ये झूठ है…ये झूठ है…. हालांकि साथ में स्वामी ओम ये भी साफ कर देते हैं कि इस सामान को कहां बेचकर वो अमीर होंगे। लेकिन ऐसा लग रहा है घरवाले उनकी बातों पर ज्यादा विश्वास करने के मूड में नहीं है। स्वामी का पिछले कुछ दिनों के घर के प्रत्येक सदस्य के साथ झगड़ा हो चुका है। वैसे स्वमी ओम पर घर के बाहर भी चोरी का आरोप है।
Wildcards challenge nominated housemates for a spot in the #BB10 house! Tune in tonight at 10:30PM! @gauravchopraa https://t.co/bPwTObOrOw
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 28, 2016
शो के शुरू होने के बाद इस बात का भी पता चला है कि स्वामी पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें चोरी, महिलाओं की अश्लील तस्वीरें, टाडा और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों कुछ दिनों पहले दिल्ली की एक कोर्ट स्वामी ओमजी महाराज के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर चुकी है। यह वारंट उनके भाई द्वारा दर्ज कराए गए चोरी के केस में जारी किया गया था। कोर्ट ने बताया कि बार-बार तलब किए जाने के बावजूद वे कोर्ट में नहीं पहुंचे। चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सतीश कुमार अरोड़ा ने गिरफ्तारी वांरट जारी किया है। ओमजी को मामले की अगली सुनवाई की तारीख 3 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। साथ ही उसके जमानत बांड को जब्त कर लिया गया है। जज ने कहा, ‘कई बार बुलाने के बावजूद भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ।’
A brand new Baba is here! @lopa9999 gives a new look to #OmSwami with a trimmed beard! What do you think of this transformation? #BB10 pic.twitter.com/6Y3UETvqKP
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 28, 2016
बता दें, इससे पहले भी स्वामी ओमजी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस बिग बॉस 10 के घर पहुंच गई थी। शो के शुरू होने के बाद इस बात का पता चला कि स्वामी पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें चोरी, महिलाओं की अश्लील तस्वीरें खींचने, टाडा और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। जब दिल्ली पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए बिग बॉस के घर पहुंची तो उन्होंने घर से जाने के लिए मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनसे कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद पुलिस उन्हें बिना पकड़े ही वापस लौट गई। इससे पहले इस विवादित शो में पुलिस उस समय आई थी जब सोफिया हयात ने अरमान कोहली के खिलाफ बिग बॉस 7 में केस दर्ज कराया था

