बिग बॉस 10 में सोमवार 31 अक्टूबर का ऐपिसोड भी कम हंगामेदार नहीं रहा। सोमवार का एपिसोड नॉमिनेशन स्पेशल था। लेकिन नॉमिनेशन के अलावा भी इस ऐपिसोड में काफी हंमागा और झगड़ा देखने को मिला। आज के एपिसोड की सबसे खास बात पुल में ओम स्वामी और मोनालिसा की मस्ती ही रही। सुबह सुबह मोनालिसा रेड ड्रेस पहनकर घर के पूल में पहुंच गई। रेड ड्रेस में मोनालिसा बेहद खूबसूरत दिख रही थी। मोनालिसा के गुल में उतरने के बाद पहले बाद लोकेश और फिर स्वामी ओम भी पूल में कूद गए। ओम स्वामी और मोनालिसा ने पूल में जमकर मस्ती की।
.@MonalisaAntara dances in the pool while #OmSwami ji joins her to double up the entertainment! #BB10 #Video! https://t.co/7Nnmkq2jFH
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 31, 2016
ओम स्वामी ने कहा वो पूल में अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करने आए थे। इसके बाद मनू ओम स्वामी पर पीठ पीछे भड़कते दिखाई दिए। यहां तक की उन्होंने ओम स्वामी को दोमुंहा सांप करार दे दिया। मनू पंजाबी और मोनालिसा के बीच नज़दीकियां देखी जा रही है। ऐसे में शायन मनू को ओम स्वामी का इस तरह पूल में जाना पसंद नहीं आया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि ओम स्वामी ने इंडिया वाले ग्रुप से खुद को अलग करने तक की बात कह डाली। इसके बाद बिग बॉस के सामने अपनी बात रखते हुए ओम स्वाम रोने तक लगे। इसके अलावा ओम स्वामी के लोपा से भी झगड़ा हो गया। लोपा ने ओम स्वामी को चोला पहन कर नौटंकी करने वाला बता दिया।
#OmSwami breaks down in the confession room, tells Bigg Boss he feels insulted! #BB10. Catch the entire #video here: https://t.co/t8Q2tPe14g
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 31, 2016

