Big Boss 13: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 (Big Boss 13) में दर्शकों को रोजाना नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जहां घर में एलिमिनेशन की तलवार सभी सदस्यों पर लटकी नजर आ रही है वहीं इस बार के एलिमिनेशन ने सभी को चौंका दिया। शो में धमाकेदार एंट्री करने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला महज एक सप्ताह के भीतर शो से एलिमिनेट हो गए हैं।

तहसीन का घर से इतनी जल्दी बेघर होना फैन्स के लिए काफी शॉकिंग था। तहसीन ने बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री की थी और उनके एक सप्ताह के खेल को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो घर में लंबे समय तक टिकेंगे। तहसीन के इतनी जल्दी घर से बेघर होने के चलते शो के मेकर्स पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

खबरों की मानें तो बिग बॉस के घर से तहसीन का सफर दर्शकों द्वारा कम वोट्स मिलने की वजह से नहीं बल्कि पॉलिटिकल कारणों की वजह से खत्म हुआ है। स्पॉट बॉय में छपी खबर के अनुसार शो के आयोजकों को कथित तौर पर उनके वकीलों का फोन आया था जिन्होंने आयोजकों को राजनीतिक और कानूनी कारणों का हवाला देते हुए तहसीन को शो से बाहर करने का अनुरोध किया था। इसी के चलते तहसीन को शो से एलिमिनेट कर दिया गया था।

Bigg boss 13, tehseen poonawala, ayodhya case, monica vadra, बिग बॉस 13, तहसीन पूनावाला, अयोध्या केस, monica vadra, bigg boss 13 eviction, Weekend Ka Vaar, vishal aditya, salman khan, bigg boss 13 promo, wild card entry, tehseen poonawala, siddharth shukla bigg boss 13, paras, Himanshi Khurana, Shahnaaz Gill, Bigg Boss Controversy, Bigg Boss Contestant, Controversy in Bigg Boss, Fight In Bigg Boss House, Bigg Twist in Bigg Boss, Bollywood News, Television News, Entertainment News
Big Boss 13: तहसीन पूनावाला हुए शो से बाहर

हालांकि इस पूरे मामले पर तहसीन की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही तहसीन की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की जा सकती है। वहीं इस पूरे मामले में तहसीन पूनावाला की वाइफ मोनिका वाड्रा ने इस्ंटाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए तहसीन के इतनी जल्दी शो से बेघर होने को लेकर एक बड़ी जानकारी शेयर की है।

मोनिका ने तहसीन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि इतना प्यार और सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। अयोध्या मामले और देश की मौजूदा पॉलिटिकल कंडीशन से जुडे़ कुछ लीगल और राजनीतिक कमिटमेंट्स के चलते तहसीन को पॉपुलैरिटी मिलने के बावजूद बिग बॉस की जर्नी को छोड़कर अपने पॉलिटिकल जोन में वापस आना पड़ रहा है। बता दें कि अक्सर टीवी के राजनीतिक बहसों में पैनलिस्ट के तौर पर नजर आने वाले तहसीन पूनावाला की वाइफ मोनिका वाड्रा प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कजिन हैं।