भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म ‘पांचाली’ पोस्टर जारी किया। एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा, ‘नागिन के बाद फिर एक बार मेरे पसंदीदा डायरेक्टर राजकुमार पांडेय जी के साथ मेरी आने वाली फिल्म पांचाली का पहला लुक आज रिलीज हुआ है कैसा लगा दोस्तो? पांचाली फिल्मी दुनिया की हकीकत को सामने लाएगी बधाई। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस फिल्म बहुत से कलाकारों को ब्रेक दिया गया है जो बाहर से आए है राजकुमार जी ने हमेशा नए कलाकारों को मौका दिया है।’

 

View this post on Instagram

 

नागिन के बाद फिर एक बार मेरे पसंदीदा डायरेक्टर राजकुमार पांडेय जी के साथ मेरी आने वाली फिल्म पांचाली का पहला लुक आज रिलीज हुआ है कैसा लगा दोस्तो? पांचाली फिल्मी दुनिया की हकीकत को सामने लाएगी .. congratulations. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस फिल्म बहुत से कलाकारों को ब्रेक दिया गया है जो बाहर से आए है राजकुमार जी ने हमेशा नए कलाकारों को मौका दिया है #newmovies #2020 #bhojpurimovie #blessed #actor #love

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी इससे पहले हाल ही में MX Player पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘मस्तराम’ में नज़र आई थीं। जहां वो बेहद बोल्ड अवतार में दिख रही थीं। एक इंटरव्यू के दौरान जब रानी से उनके वेब सीरीज़ में दिए हॉट सीन्स के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा था, ‘ऐसे सीन कहानी की मांग थे। इसके अलावा उन्होंने कहा वो आगे भी इस तरह के रोल निभाने के लिए तैयार है। मस्तराम रानी की पहली वेब सीरीज़ है। एक्ट्रेस के मुताबिक उनकी वेब सीरीज़ सेओटीटी पर काफी अच्छी शुरुआत हुई है जिसके बाद उन्हें और भी जगह से भी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जो 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रानी चटर्जी का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी पहली फिल्म साल 2003 में  ‘ससुरा बड़ा पइसावाल’ आई थी। इस फिल्म से रानी ने भोजपुरी सिनेमा में अपना डेब्यू किया। ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ में रानी के ऑपोजिट अभिनेता से नेता बने भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी नजर आए थे।

बता दें इन दिनों रानी चटर्जी अपना ज्यादातर वक्त घर में बिता रही हैं। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।