भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, ‘Bigg Boss OTT’ से निकाली जा चुकी हैं। अब उन्होंने शो से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है और होस्ट करण जौहर पर कई आरोप भी लगाए हैं। अक्षरा सिंह का कहना है कि उन्हें शो से एक प्लान के तहत निकाला गया जो बहुत पहले बनाया गया था। उनका आरोप है कि बिग बॉस ओटीटी का विनर पहले से ही प्लान किया गया है।
अक्षरा सिंह ने शो से निकलने के बाद ‘बिहार तक’ को एक इंटरव्यू दिया जिसमें ये सभी बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे जानबूझ कर नेगेटिव बना दिया गया। इनका पहले से ही प्लान था कि इस दिन को इसे निकालना है तो दो लोगों को एक साथ निकाल दिया जाए। इससे पहले हफ्ते में किसी एक का एलिमिनेशन था पर अचानक से दो लोगों को निकालना, इसका कोई सेंस नहीं बनता।’
उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस के घर में उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले लोगों के साथ भेदभाव होता है, उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जाता। वो बोलीं, ‘वहां पर जो माहौल था उसका मैंने विरोध भी किया, मैं अचानक से फटी थी। इसलिए क्योंकि मैं सुनते जा रही थी कि अरे ये तो हिंदी में बात करती है। अरे ये तो भोजपुरी से आई है। इसको तो बात करने नहीं आता, अंग्रेजी नहीं आती।’
अक्षरा सिंह ने कहा कि बिग बॉस एक हिंदी शो है जिसमें हर बार बिग बॉस की तरफ से हिंदी में बात करने के लिए कहा जाता था। अक्षरा सिंह से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है, करण जौहर बायस्ड हैं?
जवाब में उन्होंने कहा, ‘बायस्ड हैं वो, उनके निर्णय बायस्ड ही है। अक्सर मैंने देखा है वीकेंड का वार में, सबसे ज्यादा एक्सपोजर शमिता शेट्टी को मिलता था। उनकी बातों से ये फिक्स लगता था कि ये चार लोग हैं जो एंड तक जानेवाले हैं।’
बिग बॉस ओटीटी का विजेता कौन होगा? पूछे जाने पर अक्षरा सिंह ने कहा, ‘कौन जीतेगा ये सब पहले से प्लान किया गया है। मैं उस विषय पर कुछ बोलना नहीं चाहती। बिग बॉस ओटीटी पूरी तरह से प्लान होकर आया है और बायस्ड है।’
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी बिग बॉस से निकाले जाने को लेकर शो पर नाराजगी जाहिर की थी। खेसारी ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। शो से बाहर निकलकर उन्होंने बताया था कि उन्हें एक प्लान के तहत निकाला गया था। खेसारी ने बिग बॉस में जाने को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कहा था।