कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। कपल ने 20 दिसंबर को अपने छोटे बेटे का दुनिया में स्वागत किया। अब वह अपनी इस नई जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों ने फैंस को यह भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम काजू रखा। साथ ही अब कॉमेडियन ने छोटे लाड़ले की पहली झलक भी अपने फैंस को दिखा दी है। जब भारती ने अपने बेटे को पहली बार हाथ में लिया तो वह काफी इमोशनल हो गईं। हालांकि, उन्होंने अभी काजू का चेहरा नहीं दिखाया है।
भारती सिंह ने हाल ही में अपने नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें सबसे पहले हर्ष और गोला नजर आते हैं। गोला का स्पोर्ट्स डे होता है और वह उसमें ब्रॉन्ज़ मैडल जीतता है। इसके बाद भारती हॉस्पिटल से अपना व्लॉग दिखाती हैं। वीडियो के बीच में भारती बताती हैं कि दो दिन बाद आज काजू पहली बार उनके हाथ में आएगा, क्योंकि अभी तक डॉक्टर्स ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ था। फिर वीडियो के लास्ट में देखने को मिला कि वहां का स्टाफ काजू को लेकर आता है।
यह भी पढ़ें: ‘फिल्म-सीरीज के आए हैं ऑफर्स’, ‘बिग बॉस 19’ फेम तान्या मित्तल ने किया दावा, बोलीं- फैमिली तय करेगी वही…
जैसे ही काजू आता है, तो भारती उसे देख कर काफी खुश हो जाती हैं। भारती ने कहा कि अरे यार ये कितना प्यारा है। इस दौरान वह थोड़ी इमोशनल भी हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू निकल आते हैं। लास्ट में भारती ने कहा, “आखिरकार काजू मेरे हाथ में आ चुका है। एकदुम सुंदर और हेल्दी बच्चा है, गोले की तरह। बहुत जल्दी इसकी शक्ल हम आपको दिखाएंगे। आखिरकार मेरा काजू मेरे हाथ में आ गया। दो दिन बाद बच्चा मिला है यार। खुश रहे, बच्चा स्वस्थ रहे।”
घर पर हुआ वॉटर ब्रेक
बता दें कि काफी खबरें आई, जिसमें कहा गया कि ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ की शूटिंग के दौरान भारती का वॉटर ब्रेक हुआ, लेकिन बाद में खुद भारती ने झूठा बताया। कॉमेडियन ने साफ किया कि करीब 6 बजे जब उनका वॉटर ब्रेक हुआ, तब वह मुंबई स्थित अपने घर में थीं। डॉक्टर की सलाह पर वह पति के साथ डिलीवरी के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें: 69 साल की उम्र में 40 के कैसे दिखते हैं अनिल कपूर? जानें उनकी फिटनेस का राज
