Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह अपने एक्ट से फैन्स को पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर देती हैं। हाल ही में भारती का एक कॉमेडी वीडियो सामने आया है। वीडियो में कॉमेडी क्वीन भारती पानी पूरी (गोलगप्पे) खा रही हैं। दरअसल, यह एक टिक-टॉक वीडियो है। वीडियो की दूसरी विंडो में भारती के साथ एक अन्य क्रिएटिव लड़का है। वह लड़का पानीपूरी परोसता दिखता है। वहीं भारती पानी पूरी वाले से तीखी पानी पूरी मांगती हैं।

भारती कहती हैं-  ‘भैया थोड़ी तीखी बनाना (पानी पूरी) बड़ी-बड़ी देना।’ भारती जैसे ही पानी पूरी खाती हैं उनके बाल खड़े हो जाते हैं। भारती का सारा स्वरूप ही बदल जाता है। भारती हांफते हुए एक और तीखी पानी पूरी मांगती हैं। ऐसे में भारती की हालत और खराब हो जाती है, जिसमें उनके एक्सप्रेशन देख कर हंसी छूटने लगती है। देखें वीडियो:-

भारती के इस वीडियो केदेख कर टिक-टॉक पर फैन्स हंस हंस कर लोटपोट हो रहे हैं। तो वहीं कुछ कहते नजर आ रहे हैं कि ‘मैडम का धूंआ निकल गया।’

भारती सिंह कॉमेडी वर्ल्ड की क्वीन कहलाती हैं। भारती सिंह की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की है। फैन्स भारती को हर किरदार में बहुत पसंद करते हैं। भारती छोटा बच्चा बनने से लेकर बूढ़ी अम्मा तक का किरदार कॉमेडी तड़के के साथ आराम से कर लेती हैं।

इन दिनों भारती कपिल शर्मा के शो में कॉमेडी करती नजर आ रही हैं। फैन्स उन्हें कपिल के शो में देख कर काफी खुश हैं। भारती शो में बच्चा यादव की बीवी का किरदार निभाती हैं। शो में अकसर वह स्टार्स के साथ कॉमेडी और फ्लर्ट करती दिखती हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)