कपिल शर्मा और भारती सिंह लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं। दोनों ही शानदार कॉमेडियन हैं, और जब दोनों साथ में शो में आते थे तब कमाल होता था। दर्शकों को उनकी कॉमिक जोड़ी खूब पसंद आती थी। अब कपिल शर्मा को लेकर भारती सिंह ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है।
भारती सिंह ने कपिल शर्मा की तारीफ की है और कहा है कि वो उन्होंने बहुत सारी चीजें लाइफ में सिखाई हैं। जब भारती सिंह से पूछा गया कि उन्होंने क्यों कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया, भारती सिंह ने अब इस बात का जवाब दिया है।
फिल्मीबीट से बात करते हुए भारती सिंह ने कहा, ”आई लव कपिल भाई। मेरे गॉडफादर हैं, बहुत सारी चीजें लाइफ में उन्होंने मुझे सिखाई हैं। मैंने कपिल शर्मा शो जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब छोड़ा था मैंने। क्योंकि मुझे था कि मेरा पहला बच्चा है। मैं बड़ा डरती थी यार। क्योंकि कुछ भी हो जाए घरवाले बोलते तेरी गलती है। इसलिए मैंने थोड़ा ब्रेक ले लिया था।”
Also Read: ‘मुझसे भी बर्तन धुलवाएंगे?’, जब राजेश खन्ना को ऑफर हुआ था ‘बिग बॉस’, अनीता आडवाणी ने किया खुलासा
भारती सिंह ने आगे कहा, ”उसके बाद ये सीजन आया। इसमें भी मुझे ऑफर आया, लेकिन मैं लाफ्टर शेफ कर रही थी। मेरा होता है कि मैं एक टाइम पर एक ही शो करती हूं। मैं ईमानदार रहती हूं। अगर कलर्स ने बोल दिया कि लाफ्टर शेफ आने वाला है, तो आप कहीं ना करना कुछ तो मैं एकदम बिंदास, मैं ईमानदार हूं। मैं अपने दोस्तों के प्रति भी ईमानदार हूं। हर्ष के प्रति भी ईमानदार हूं। अपने बच्चे के लिए भी ईमानदार हूं और प्लेटफॉर्म के प्रति भी ईमानदार हूं।”
Also Read: Hartalika Teej 2025: ‘मोरा माँग के सेनुरवा’- हरतालिका तीज से पहले वायरल हुआ अनु दुबे का भोजपुरी गीत
कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है।