पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में विभूति नारायण तिवारी का रोल कर रहे आसिफ शेख रियल लाइफ में 28 साल की बेटी और 25 साल के बेटे के पिता हैं। बेटी का नाम मरयम और बेटे का नाम अलीजाह शेख है। आसिफ शेख ने बताया था कि शो में विभूति नारायण की कुछ हरकतें उनकी बेटी को अच्छी नहीं लगती है जिसे देख वह चीप कहती है। यही नहीं आसिफ के पिता को अनीता भाभी का विभूति के साथ किया बर्ताव पसंद नहीं आता है।

आसिफ शेख ने बताया कि जब वे अंगूरी से मजाक करते हैं तो उनकी बेटी इन हरकतों को देख उनको चीप कहती है। आसिफ ने बताया कि बेटी की बात पर उसे मैं कहता हूं कि मैं सिर्फ कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं मुझे चीप क्यों बुला रही हो, जिसपर वह कहती है कि यह अजीब साउंड करता है। विभूति नारायण ने कहा कि वह कहती है कि जैसे घर पर रहते हो वैसे रहा करो। लेकिन उसको बताया कि मेरे किरदार के लिए बहुत सारी ऊर्जा लगती है। आसिफ शेख ने बताया कि बेटी बाकी के किरदारों को काफी पसंद करती है।

इसके साथ ही आसिफ ने ये भी बताया कि उनके पिता विभूति नारायण के किरदार को काफी पसंद करते हैं। लेकिन उनको भी एक चीज पसंद नहीं आती है। वह है अनु का विभूति के प्रति व्यवहार। आसिफ ने बताया कि शो में अनु की बदतमीजियां पिता जी को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगाती। वे कहते हैं कि तुम्हारे साथ जो व्यवहार करती है वह अच्छा नहीं लगता है। हालांकि आसिफ यहां भी पिता को समझाते हैं कि ये सिर्फ एक किरदार है लेकिन फिर भी वे कहते हैं कि ऐसा उसे बर्ताव नहीं करना चाहिए।

बता दें आसिफ शेख की शादी को 29 साल हो चुके हैं और उनकी पत्नी जेबा हाउसवाइफ हैं। आसिफ की मानें तो न तो उनकी बेटी मरयम और न ही उनके बेटे अलीजाह शेख का एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट है। मरयम एक टैलेंट कंपनी में बतौर मैनेजर काम करती हैं। मरयम का जन्म आसिफ की शादी के पहले साल में ही हुआ था।