Bhabiji Ghar Par Hain: टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो के हर किरदार काफी दिलचस्प और अनूठे हैं। भाबीजी घर पर हैं सीरियल में अनीता का किरदार निभाने वालीं ‘गोरी मेम’ यानी सौम्या टंडन ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू के दौरान शो से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए और मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ से जुड़ी कई मजेदार बातें बताईं।
सौम्या टंडन ने बताया, ‘रोहिताश सोने के बहुत बड़े शौकीन हैं। सोने के मामले में वो कुंभकर्ण से कम नहीं हैं। शूटिंग के बीच में अगर कुछ 10-20 मिनट का टाइम भी मिल जाए तो वो सो जाते हैं। सेट पर कितना भी शोर हो, शूटिंग का कितना भी प्रेशर हो, फिर भी रोहिताश जी सोना नहीं छोड़ते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि वो कहीं सो जाते हैं और उनके सीन के लिए उन्हें ढूंढना पड़ता है।’
सौम्या टंडन ने आगे बताते हुए कहा, ‘तिवारी जी फेसबुक का भी काफी शौक रखते हैं। तिवारी जी हर दस मिनट पर अपना फेसबुक चेक करते हैं और लोगों की आईडी में छानबीन करते रहते हैं। उन्हें फेसबुक यूज करने में बहुत मजा आता है। हम लोग कई बार टोकते भी हैं, लेकिन वो किसी की बात नही सुनते हैं।’ बता दें कि रोहिताश गौड आज देशभर में काफी लोकप्रिय हैं और टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम बन चुके हैं। रोहिताश ने अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के बल पर लाखों फैंस बनाए और घर घर में अपने अभिनय से छाप छोड़ने में कामयाबी पाई।
रोहिताश चंडीगढ़ के कालका के रहने वाले है। रोहिताश ने 1997 में जय हनुमान सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 2001 में आई फिल्म वीर सावरकर से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। इसके अलावा लापतागंज सीरियल में भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया। आमिर खान की फिल्म पीके में भी रोहिताश नजर आ चुके हैं जहां पर उन्होंने एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी।