‘भाभीजी घर पर हैं’ के ‘टीकाराम’ अपने लुक्स और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया करते हैं। अपने जोड़ीदार मलखान के साथ मिलकर वो अक्सर ऐसी हरकतें कर जाते हैं जिससे दोनों को मार पड़ जाती है लेकिन देखने वाले दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते। टीकाराम का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर असल ज़िन्दगी में भी मस्तमौला किस्म के इंसान हैं। अपने दोस्तों और परिवार वालों के बीच उन्हें खूब प्यार मिलता है। वैभव को होली से बहुत लगाव है और यही उनका प्रिय त्यौहार भी है।

अमिताभ बच्चन के साथ था शूट, लेकिन टीकाराम को खेलनी थी होली- टीकाराम यानि वैभव माथुर को अपने दोस्तों के साथ होली खेलना बहुत पसंद है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अमिताभ बच्चन के साथ उनकी होली के दिन ही शूट थी और उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को कह दिया था कि शूट दूसरे दिन कर ली जाए। उन्होंने बताया, ‘ मैंने साल 2005 -2006 के अंदर एक एड किया था अमिताभ बच्चन के साथ। वो एड था होली के दिन और होली मेरा फेवरेट त्यौहार है। मैं होली अपने होमटाउन जयपुर में ही मनाता आया था। मुझे अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली मनाने की आदत थी। मैं मुंबई में था, और शूजित सरकार के लिए उस एड को शूट करना था। वो मेरे लिए एक बड़ा मौका था कि बच्चन साहब के साथ काम करना है लेकिन मैैं असमंजस में था कि कहां जाऊं, होली भी नहीं छोड़ सकता था।’

होली पर पूरे दिन बैठे रहे घर में अकेले- उन्होंने आगे बताया, ‘ मैंने प्रोडक्शन को बताया कि होली पर शूट नहीं करेंगे, अगले दिन कर लेंगे। उन्होंने कहा ठीक है कर लेंगे। मेरा मन जयपुर की होली में अटका हुआ था, बच्चन साहब मुझे नहीं दिखाई दे रहे थे। मुझे प्रोडक्शन से बताया गया कि सर आप रंगों से होली मत खेलिएगा, कही दाग न लग जाए क्योंकि अगले दिन शूट है। होली का पूरा दिन मैंने घर में बैठकर गुजारा। मुंबई के अंदर पहली बार रुका था मैं और मुझे अपने घरवालों और दोस्तों की याद आ रही थी। मेरे सभी दोस्त होली खेल रहे थे और फोन पर मुझे चिढ़ा रहे थे।’

दोस्तों ने बताया तब हुआ अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का एहसास- वैभव माथुर ने बताया कि वो कैडबरी का शूट था और उन्हें अमिताभ बच्चन के ड्राइवर का किरदार निभाना था। उन्होंने बताया, ‘अमिताभ बच्चन के साथ मेरी दो दिन की शूट थी। तीसरे दिन मैं काम करने के बाद घर आया तो मुझे उन्हीं दोस्तों के फोन आए जो मुझे होली के दिन चिढ़ा रहे थे। उन्होंने पूछा तो मैंने बताया कि मैैं अमिताभ बच्चन के साथ शूट कर रहा था इसलिए नहीं आ पाया। इसपर सब कहने लगे कि अमिताभ के साथ शूट था और तुझे दुख है कि तू यहां नहीं आया। इतना बढ़िया काम किया है, लोग तरसते हैं, सपने देखते हैं उनके साथ काम करने के लिए। मुझे ये एहसास तब तक नहीं हुआ जब तक मेरे दोस्तों ने मुझे बताया नहीं कि मैंने अमित जी के साथ इतना बढ़िया काम किया है। मुझे रिश्तेदारों के फोन आए, सभी दोस्तों और यहां तक कि उन लोगों के भी फोन आए जो कभी हालचाल पूछते ही नहीं थे।’

वैभव ने बताया कि मुंबई जाने से पहले ही उन्होंने यह सोच लिया था कि वो एक बार जरूर अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगे। आपको बता दें कि वैभव ‘गजनी’ और ‘पा’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।